बिहार में राष्ट्रवादी विकास पार्टी का बड़ा ऐलान --- महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा

     बिहार में विधानसभा चुनावों का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा हे सभी राजनीतिक पार्टियां अपने पक्ष मैं वोटर्स को लुभाने का काम कर रही हैं. "राष्ट्रवादी विकास पार्टी" पहली बार विधान सभा चुनावों में भाग ले रही हे तथा बिहार की सभी विधान सभा सीटों पर अपने उमीदवार खड़े कर रही हे. पार्टी बिना किसी बाहरी सहायता के अपने बल-बूते पर चुनावों में बिहार  की दशा सुधारने के लिए व् बिहार के लोगों के मान-सम्मान की रक्षा के लिए चुनाव लड़ रही हे. "राष्ट्रवादी विकास पार्टी" ने भी इन चुनावों को देखते हुए बड़ा एलान किया।


 


1. हर पंचायत पर मैटरनिटी क्लीनिक ,  बच्चे के जन्म पर रु 20,000 तक का खर्चा सरकार द्वारा।


2. कन्या के जन्म पर कन्या के नाम 10 हजार की फिक्स डिपाजिट , 18 वर्ष पर भुगतान ।


3. कक्षा 6 से हर बालिका को साईकिल फ्री ।


4. कक्षा 6 में 80% उपस्थिति होने पर कक्षा 7 में लैपटॉप।  हर 3 साल बाद नया लैपटॉप, यदि लगातार 80% से अधिक उपस्थिति ।


5. कक्षा 6 से अंतिम शिक्षा तक सभी सरकारी स्कूलों में नैपकिन डिस्पेंसर की मुफ्त सुविधा। प्राइवेट स्कूलों में भी अनिवार्यता ।


6. 14 साल की उम्र की बालिकाओं को स्मार्टफोन पैनिक अलार्म के साथ- जिसका तुरंत सीधा संपर्क पास की पीसीआर पुलिस वैन और निकटवर्ती थाने से होगा। 


7. 18 साल से अधिक उम्र की सभी महिलाओं को स्कूटी खरीद पर 50% की अनुदान राशि ।


8. महिलाओं को नया ड्राइविंग लाइसेंस निशुल्क एवं ड्राइविंग सीखने के लिए ट्रेनिंग फ्री ।


9. हर बालिका के लिए स्नातकोत्तर तक मुफ्त शिक्षा,पोशाक व किताबों के साथ ।


10. उच्च शिक्षा,तकनीकी,कानून,चिकित्सा इत्यादि के लिये 2% पर शिक्षा ऋण। वापस भुगतान रोजगार पाने के बाद ।


11. सभी को रोजगार की गारंटी ।


12. राष्ट्रवादी कन्यादान योजना के अंतर्गत शादी के लिए रु 50,000 का खर्च ।


13. विधवा एवं वृद्धा पेंशन रु 5,000 प्रतिमाह ।


14. राज्य परिवहन की बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा ।


15.  बिहार में 50,000 पुलिस पद रिक्त है इन्हें तुरंत भरा जाएगा, इसमें 25000 पद महिलाओं के लिए सुरक्षित।  महिला सुरक्षा बल को विशेष स्थान।