गुजरात में गणेश उत्सव और जन्माष्टमी पर नहीं लगेगा मेला

     गुजरात में अब तक कोरोना के 55 हजार से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में गुजरात सरकार ने कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए किसी भी त्योहार में भीड़ एकत्रित नहीं होने देने का फैसला किया है. गुजरात के गृह मंत्रालय ने फैसला किया है कि राज्य में गणेश उत्सव और जन्माष्टमी जैसे मेले के साथ साथ ताजिया के जुलूस नहीं निकाले जाएंगे. गुजरात में गणेश मंडल, जन्माष्टमी मेला आयोजकों और मुस्लिम समुदाय के संगठनों ने ऐसे आयोजन पर रोक लगाने के लिए सरकार को ज्ञापन दिया था.



     गृहमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने वडोदरा में कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना के चलते उत्सव में भीड़ लगाने पर रोक लगाई है. इस संदर्भ में जल्द ही एक नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा. गृहमंत्री ने यह भी कहा कि कोरोना को रोकने का एक ही तरीका है और वो है सोशल डिस्टेंसिंग. लोग त्योहार और उत्सव में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते हैं. इस स्थिति में कोरोना फैलने का खतरा और बढ़ जाता है. इसलिए सरकार ने फैसला लिया है कि त्योहारों में भीड़ एकत्रित नहीं होने दी जाएगी.