अहमदाबाद - भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को पत्नी रिवाबा जडेजा और पारिवारिक मित्रों के साथ एक कार में जाते समय पुलिस ने उन्हें रोक लिया। जाडेजा कार चला रहे थे, उनके मुंह पर मास्क था, लेकिन पत्नी रिवाबा ने मास्क नहीं पहन रखा था। इसी बात को लेकर उनकी महिला पुलिस कांस्टेबल के साथ जोरदार बहस हो गई। इसी दौरान रिवाबा का ब्लड प्रेशर बढ गया, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
क्रिकेटर रवींद्र जडेजा पत्नी रिवाबा व तीन अन्य मित्रों के साथ कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे। राजकोट के किशनपरा चौक पर महिला पुलिसकर्मी सोनल गणेश्वरी ने उन्हें रोक कर मास्क नहीं पहनने के लिए जुर्माना भरने को कहा तो रिवाबा भडक गईं और महिला पुलिसकर्मी से जोरदार बहस करने लगीं। इसी बहस के दौरान उनका रक्तचाप(ब्लड प्रेशर) बढ़ गया और वे बेहोश हो गईं। उपचार के लिए उन्हें नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज हुआ।
रिवाबा ने बताया कि अब वे बिल्कुल स्वस्थ हैं। पुलिस उपनिरीक्षक ए जे लाठिया ने बताया कि बहस के दौरान रिवाबा का ब्लड प्रेशर बढ गया था, इसलिए उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, अब वे स्वस्थ हैं। पुलिस ने इस दौरान उनसे जुर्माना नहीं वसूला है, लेकिन शेष कार्रवाई जल्द पूरी की जाएगी।