प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी सरकार की कैबिनेट मंत्री कमला वरुण के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने कहा कि कमला वरुण का पूरा जीवन समाजसेवा के प्रति समर्पित रहा. कमला रानी वरुण कोरोना से संक्रमित थीं. 18 जुलाई को उनके संक्रमण का पता चला था इसके बाद में लखनऊ के पीजीआई में उन्हें दाखिल कराया गया था जहां रविवार को उनका निधन हो गया.
कमला वरुण का जन्म 3 मई 1958 को हुआ था. वे लंबे समय से बीजेपी से जुड़ी हुईं थीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, "उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री श्रीमती कमला रानी वरुण जी के निधन से बहुत दुख हुआ. उनका पूरा जीवन समाजसेवा के प्रति समर्पित रहा. उन्होंने राज्य में भाजपा को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और समर्थकों के साथ हैं. ओम शांति!"
कमला रानी वरुण 11वीं और 12वीं लोकसभा के दौरान सांसद भी रहीं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उनके निधन पर शोक जताया है. सीएम योगी ने कहा कि आज उन्होंने अपने कैबिनेट के एक सहयोगी को खो दिया है.