अमिताभ बच्चन ने कहा- भगवान महान हैं
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन का कोरोना टेस्ट शनिवार को निगेटिव आया है। इसके साथ ही उन्हें 29 दिनों के इलाज के बाद मुंबई के नानावटी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें अभिषेक कार में बैठकर घर के लिए रवाना होते नजर आ रहे हैं। अभिषेक ने पोस्ट शेयर कर अस्पताल के डॉक्टर्स और नर्सों को धन्यवाद कहा है। वहीं, अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर अभिषेक की फोटो शेयर करते हुए कहा कि भगवान महान है।
बिग बी ने कैप्शन में लिखा, ''अभिषेक की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वह घर के लिए निकल चुके हैं। भगवान महान है। प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए आप सभी का धन्यवाद।''