मुरादाबाद संक्षिप्त समाचार - संवाददाता (राहुल वैश्य)
जिला मुरादाबाद में मानसून सत्र में हुई लगातार बारिश से रामगंगा नदी उफान पर आ गई है, जिससे तट वर्ती इलाकों में बाढ़ का खतरा मड़राने लगा है. नदी का पानी नैनीताल नेशनल हाईवे पर स्थित इस्लामनगर की सडकों तक आ गया। इस दौरान हाई वे पर चार पहिया वाहन बेरोकटोक निकले जबकि दो पहिया वाहनों को निकलने में परेशानी हुईं, क्योँकि सड़क पर पानी आ जाने से गड्ढों का कुछ पता नहीं चल पा रहा था हलांकि प्रशासन लगातार तटवर्ती इलाकों के लोंगो के संपर्क में है ।
(Photo - मुरादाबाद में उफान पर रामगंगा नदी का जल स्तर)
इधर कल देर रात एक युवा यात्री मुरादाबाद रोडवेज के पास दलदल से भरे नाले में जा गिरा. गनीमत रही कि इसकी सूचना रोडवेज पर एक चाय का ठेला लागाने वाले युवक के माध्यम से पास में बनी हुई पुलिस चौकी को समय रहते मिल गई. जिसके बाद वहाँ तैनात सिपाहियों ने फुर्ती दिखाते हुए लाउडस्पीकर का तार तोड़ कर, युवक को नाले से खींच कर जान बचाई. इस दौरान वहा खड़ी जनता ने पुलिस प्रशासन की प्रशंसा की।
कोरोना संक्रमण अपडेट : जिला मुरादाबाद में कोरोना संक्रमण के पिछले २४ घण्टे मे 248 नए मामले सामने आये हैं । जिले में अब तक 4187 केस सामने आ चुके है जबकि 2962 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं जिले में अब 98 मौतें कोरोना संक्रमण से हो चुकी है। जिले में अब तक हुए कुल टेस्टों की सँख्या 59000 तक पहुँच चुकी है और लगभग 2700 टेस्ट प्रतिदिन हो रहे हैं ।