नशामुक्त, शाकाहारी लोगों की मेहनत, ईमानदारी की कमाई से हो राम मंदिर का निर्माण- सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज
     देश-विदेश के सभी लोगों से बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के आद्यात्मिक उत्तराधिकारी पूज्य सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज ने रक्षाबंधन महापर्व के उपलक्ष्य में उज्जैन,(मध्य प्रदेश) स्थित बाबा जयगुरुदेव आश्रम पर अपने संदेश में कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर बन जाए और वहां पर लोगों को लाभ मिलने लग जाए। जो भगवान राम के प्रेमी हो तो आप से मेरी गुजारिश है,प्रार्थना है कि आप जो राम मंदिर निर्माण के ट्रस्ट के लोग हो या राम मंदिर से जुड़े लोग हो, चाहे सामाजिक हो, चाहे राजनीतिक हो, चाहे आप व्यापारी हो कर्मचारी हो, जो भी लोग हो-आप लोग राम मंदिर के बनाने में उन्हीं लोगों को आगे लाओ जो शाकाहारी हो और नशा मुक्त हो।

 


 

      हमारी यह हार्दिक इच्छा है और हमारी आप लोगों से व्यवस्थापक को से यह प्रार्थना है कि आप शाकाहारी प्रधानमंत्री के साथ नशा मुक्त शाकाहारी लोगों के द्वारा ही पूजन करवाओ और उनके साथ वही लोग रहें। शुरुआत शाकाहारी लोगों से हो. रजिस्टर रखवा दो! इकरारनामा भरवा लो !! अभी तक जो मांस-मछली खाया,अंडे का सेवन किया, जो भी शराब पिया, नशे का सेवन किया-अब हम नहीं करेंगे और फिर ऐसे लोगों के द्वारा आप मंदिर का उद्घाटन करवाओ, निर्माण करवाओ।

 

     हमारी हार्दिक इच्छा है कि विघ्न-बाधा ना आवे। हमारी तो यही हार्दिक इच्छा है राम मंदिर के निर्माण में जो भी सहयोग करें,जो भी धनराशि दें-वह शाकाहारी हो और अगर शाकाहारी नहीं है तो शाकाहार का संकल्प लेकर के, नशा मुक्ति का संकल्प ले कर के फिर धन को दें और जो जिम्मेदार लोग हैं बनवाने के, जो ट्रस्टी हैं या जो अन्य देख-रेख वाले लोग हैं, उस धन का उपयोग करें, उसी से मंदिर बने!

 

     महाराज ने कहा कि प्रेमियों यह भी कह दो कि हम इसमें अपने मेहनत और ईमानदारी की कमाई लगाएंगे। मेहनत ईमानदारी का जब वे लोग खाएंगे तब सच्चे मन से सच्चे दिल से होश हवास में वहां पर सेवा करेंगे काम करेंगे। मदिरा का मद नहीं रहेगा, उस समय पर सेवा का रहेगा, भक्ति का रहेगा। मदिरा पीकर के जब कोई काम करता है, जानवरों का मांस खाकर जब काम करता है तो उसका बुद्धि, दिल, दिमाग उसी तरह का रहता है,लेकिन सच्चे भाव से, सच्चे ह्रदय से, भाव भक्ति में जब कोई काम करता है तो उसका परिणाम अच्छा निकलता है।

 

     उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण में राजकोष का पैसा न लगे। शराब या लूट खसोट की कमाई को मंदिर में न लगाया जाये| मुकुट बिहारी वर्मा (मीडिया प्रभारी) बाबा जयगुरुदेव संगत, राजस्थान ने बताया कि राम मंदिर निर्माण के दौरान भोजन भंडारा चलाना चाहते हैं -बाबा उमाकान्त जी महाराज। बाबाजी ने कहा राम मंदिर को बन जाने दीजिए l उसमें जितने भी भारत के मुसलमान हो, आप सब लोग उसमें किसी भी तरह की बाधा मत डालिये। कोई भी अगल-बगल के देश का, भारत देश के लिए नीयत खराब करने वाला हो तो अपने स्तर से उसको समझाओ, आप उसे संभालने की कोशिश करो कि आस्था जिसमें लोगों की जुड़ी हुई है, ऐसे अपने हिंदू भाइयों का मंदिर बन जाए।