प्रजा का करने कल्याण राजस्थान के पक्ष और विपक्ष नेता बंद करे झगड़ा- उमाकान्त जी महाराज

     उज्जैन (मप्र)। विश्वविख्यात परम् सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज ने आज (11 अगस्त 2020) सवेरे 7 बजे  ऑनलाइन संदेश देते हुए बताया कि राजस्थान के जो मंत्री, विधायक और नेता हैं, वो एक महीने से, ना कुर्सी पर है ना दफ़्तर में है और ना घर पर है। 


तो कहाँ है?



 आप जो लोग न्यूज़ देखते हो उन्हें पता है कि वो लोग बाड़े में बन्द हैं।


     तो हम आप सभी से हाथ जोड़कर ये प्रार्थना करते है कि जनता ने आपको चुनकर भेजा है कि आप मंत्री बनेंगे और हमारा काम करेंगे हमारा भला करेंगे। तो अब आप ये खेल बन्द कर दो। साथ ही साथ महाराज जी ने राजस्थान के सभी पक्ष और विपक्ष के नेताओं से विनम्र अपील करी की लोगों के कल्याण के लिए आप ये झगड़ा ख़तम कर दो।