त्योहारों को लेकर कोविड 19 के नए दिशा-निर्देश उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी किये 
मुरादाबाद समाचार - संवाददाता (राहुल वैश्य)

 

     आगामी त्योहरों को मद्देनजर रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड 19 को लेकर नए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं.  इस संबंध में झांकी और जुलूस पर पाबंदी रहेगी। गणेश चतुर्थी पर पूजा पंडाल में मूर्ति नहीं होगी, ना ही शोभा यात्रा निकाली जाएगी। मोहर्रम के जुलूस पर भी रोक रहेगी, साथ ही धार्मिक स्थल पर भीड़ जमा ना होने के निर्देश दिए गये है। कोविड संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए धर्मगुरुओं से भी अपील की है कि वह लोगों को समझाएं।

 

     आज मुरादाबाद में जन्माष्टमी पर मंदिरों में रौनक रही लेकिन सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक रही। इस दौरान भक्तजनों ने पूरा दिन उपवास रखा और घर पर ही रह कर आराधना की. बच्चों ने टीवी पर ही बाल कृष्ण लीलाओं का आनंद लिया। शहर में इस अवसर पर प्रशासन चौकस नजर आया. लगातार मुख्य मार्गो पर फोर्स द्वारा मूवमेंट की गई।

 

     मुरादाबाद में कोरोना संक्रमण में लगतार वृद्धि जारी : कोरोना संक्रमण लगातार मुरादाबाद में बढ़ता जा रहा है . अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की सँख्या 2537 हो चुकी जबकि कुल सक्रिय मरीज 579 है साथ ही अब तक 1890 मरीज डिसचार्ज हो चुकें हैं।

 

(फोटो - कलेक्ट्रेट सभागार मे नशा मुक्त भारत अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन)




 

     अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री लक्ष्मी शंकर सिंह की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे नशा मुक्त भारत अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे संबंधित विभाग के अधिकारियों को नशा मुक्त अभियान सफल बनाने के लिए शपथ भी दिलायी गई।