योगी जी शराब बंदी कर अयोध्या को सभी धर्मों के लिए आदर्श तीर्थ स्थान बना देवें - बाबा उमाकान्त जी महाराज

    मुकुट बिहारी वर्मा (मीडिया प्रभारी) बाबा जयगुरुदेव संगत, राजस्थान ने बताया कि उज्जैन के विश्वविख्यात परम् सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शाम को ऑनलाइन सतसंग संदेश देते हुए कहा कि हमने अयोध्या में मन्दिर बनाने वाले जिम्मेदारों को आवेदन देकर ये प्रार्थना की है कि अगर मन्दिर निर्माण समिति हमें अनुमति देती है तो जो भी लोग वहाँ सेवा करेंगे उनके लिए हम भोजन भंडारा चलाएंगे। 



अयोध्या में स्थापित हो रामराज्य - बाबा उमाकान्त जी महाराज ने योगी जी के साथ-साथ देश के प्रधानमंत्री मोदी जी और धार्मिक और पर्यटन मंत्रालय के जिम्मेदारों से भी आह्वान किया कि आप अयोध्या को सभी धर्मों के लिए आदर्श क्षेत्र बना दीजिए। ऐसा रामराज्य स्थापित कर दीजिए कि भारत के कोने-कोने से ही नहीं बल्कि विश्व के कोने-कोने से लोग वहाँ पहुँचे। बाबा उमाकान्त जी महाराज ने कहा अयोध्या जब धार्मिक नगरी बन जाएगी तो कोई भी, किसी भी धर्म को मानने वाला हों उसे उस तरह की ही सुख एवम शांति मिलेगी जैसे अपने स्थान पर मिलती है और अयोध्या का धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टिकोण से महत्त्व बढ़ जाएगा। 


हिम्मत करके योगी जी कर दे शराब बंदी, तो अयोध्या की बढ़ जाएगी ख्याति -  बाबा उमाकान्त जी महाराज ने इसके साथ-साथ धार्मिक नगरी अयोध्या में शराब बन्द करने की अपील करते हुए कहा कि आप देखो ज्यादातर महापुरुष उत्तरप्रदेश में ही हुए हैं, श्रीकृष्ण जन्मभूमि उ.प्र. में है, श्रीराम जी की जन्मभूमि भी उत्तरप्रदेश ही है। योगी जी के पास मौका है, आप इस पर विचार कीजिये मंत्रिमंडल में जो लोग हैं, राम भक्त हैं, मंत्री हैं, विधायक हैं, जो भी पावर में हैं। आप सब लोग इस पर विचार कीजिये कि तीर्थ क्षेत्र का महत्त्व कब बढ़ेगा? जब वहाँ से शराब बंदी हो जाएगी। क्योकि शराब किसी भी धर्म मे जायज़ नहीं है, लिखा है कि -
     "गंगा जल कृत बारुन जाना, तदपि न सन्त करें तेहि पाना" - चाहे गंगा जल में शराब क्यों न बनाई गई हो लेकिन विद्वान, शिष्ट, साधु और अच्छे लोग इसे नहीं पीते। मुसलमान भाइयों की भी किताब में लिखा है "कि एक क़तरा भी अगर शराब का जिस्म पर पड़ जाए तो काट कर फेंक देना चाहिए" तो इस पर किसी को ऐतराज़ नहीं होगा। तो इसके लिए आपको भी हिम्मत जुटाने की ज़रूरत है। वैसे तो अगर योगी जी पूरे प्रदेश में शराब बन्द करने की घोषणा कर देते है, जैसे बिहार के मुख्यमंत्री जी ने किया,तो आपका भी नाम हो जाएगा और अगर आप पूरे प्रदेश में नही कर सकते हो तो आप अयोध्या जिले में ही शराब बन्द कर दो।


जन्माष्टमी पर संकल्प लो आज, करेंगे अहंकार का त्याग - श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बाबा उमाकान्त जी महाराज ने अहंकार की बुराइयों को समझाते हुये सभी भक्तों से भी आह्वान किया कि वे आज त्योहार के दिन इस बात का संकल्प बना लें कि हम अहंकार का त्याग करेंगे। क्योकि अहंकार ही शरीर से अपराध कराता है, अहंकार ही काम पैदा करता है, अहंकार ही क्रोध पैदा करता है। अहंकार को त्यागो कि अब आपके अंदर अहंकार न आने पावे। आज जन्माष्टमी के अवसर पर आप ये संकल्प बनाओ।