आधुनिक फि‍ल्म तकनीक समेटे होगी इन्फोटेनमेंट सिटी - योगी सरकार

     योगी सरकार ने नोएडा के यमुना प्राधि‍करण क्षेत्र में प्रस्तावित फिल्म सिटी का नाम बदलकर इन्फोटेनमेंट सिटी कर दिया है. यमुना प्राधि‍करण के सेक्टर 21 में 1,000 एकड़ में बनने वाली इस इन्फोटेनमेंट सिटी में 5,000 करोड़ रुपए का निवेश आने की संभावना जताई जा रही है. अपर मुख्य सचिव गृह और यूपी फि‍ल्म बंधु के चेयरमैन अवनीश अवस्थी ने 27 सितंबर को यमुना प्राधि‍करण क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 21 में फि‍ल्म सिटी के लिए प्रस्तावित जमीन का परीक्षण किया. अवस्थी ने अधि‍कारियो के साथ मौके पर ही बैठक कर प्रस्तावित फि‍ल्म सिटी के बारे में खाका खींचा. इस प्रस्तावित फि‍ल्म सिटी में आधुनिक तकनीकों को शामिल किया जाएगा जिसमें एक बड़ा हिस्सा डिजिटल टेक्नोलॉजी से जुड़ा होगा. फि‍ल्मों में डिजिटल माध्यमों के बढ़ते चलन के कारण योगी सरकार ने नोएडा में प्रस्तावित फि‍ल्म सिटी का नाम बदलकर इन्फोटेनमेंट सिटी कर दिया है. 





     प्रस्तावित इन्फोटेनमेंट सिटी में सीरियल व फिल्मों की शूटिंग के विशेष स्टूडियो, एनिमेशन, वेब सीरीज, कार्टून फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, डिजिटल मीडिया आदि के लिए सभी जरूरी सुविधाएं दी जाएंगी. इसके अलावा यहां पर फिल्म प्रोडक्शन स्टूडियो, आउटडोर लोकेशन, स्पेशल इफेक्ट स्टूडियो, होटल, क्लब हाउस, गांव, वर्कशॉप, टूरिस्ट ऐंड एंटरटेनमेंट, शॉपिंग कांप्लेक्स, फूड कोर्ट, एम्यूजमेंट पार्क, कन्वेंशन सेंटर व पार्किंग भी बनेंगे. इस प्रस्तावित इन्फोटेनमेंट सिटी की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए 'अर्नेस्ट ऐंड यंग' को सलाहकार एजेंसी के रूप में नामित किया गया है. यह एजेंसी फिल्मकारों के प्रस्ताव और प्रदेश सरकार की फिल्म नीति को ध्यान में रखते हुए डीपीआर तैयार करेगी. यह एजेंसी दुनिया भर की प्रमुख फि‍ल्म सिटी में प्रयोग हो रही तकनीकों और सुविधाओं का अध्ययन करने के साथ हैदराबाद की रामोजी फि‍ल्म सिटी का सर्वे कर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी.