News from - अभिषेक जैन बिट्टू
स्कूलों में शिक्षकों द्वारा छात्रों से पिटाई का मामला पहुंचा बाल आयोग
शिक्षा विभाग, डीईओ ने दिए जांच के आदेश
जयपुर। पिछले सप्ताह शुक्रवार को शहर के टैगोर नगर, करतपुरा स्थित सुविध्या आश्रम सेकेंड्री स्कूल के प्रिंसिपल अंकित नागर द्वारा चौथी कक्षा के 10 वर्षीय छात्र हार्दिक की बड़ी बेहरमी से पिटाई की थी और शनिवार को जवाहर सर्किल थाना इलाके में स्थित जीनियस सीनियर सेकेंड्री स्कूल उप प्रिंसिपल गुलाबचंद टांक द्वारा 5 वर्षीय छात्र अर्जुन के साथ बड़ी बेहरमी से पिटाई की थी।
इन मामलों को लेकर पहले संयुक्त अभिभावक संघ के हस्तक्षेप के बाद ही एफआईआर थानों में दर्ज हो चुकी है और अब यह मामला राजस्थान बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग एवं जयपुर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के समक्षक भी पहुंच चुका है। मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल और महामंत्री संजय गोयल के निर्देशन में दोनों पीड़ित छात्र अपने माता - पिता और परिजनों के साथ बाल आयोग और शिक्षा संकुल पहुंचे, अपनी पीड़ा बताई और न्याय की गुहार लगाते हुए ज्ञापन दिए।
इस दौरान संयुक्त अभिभावक संघ प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सभी स्कूलों को निर्देश जारी करने की बात रखी साथ ही ऐसी समस्याएं दुबारा सामने ना आए उसके लिए सभी स्कूलों में समय-समय मॉर्निटिंग करने का सुझाव दिया। इस अवसर पर पीड़ित छात्र हार्दिक और अर्जुन के अतिरिक्त दोनों के अभिभावक रूपेश कुमार बैरवा, राहुल कुमार धोबी के साथ बड़ी संख्या ने अभिभावगण उपस्थित रहे।
जीनियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अभिभावक राहुल कुमार ने बताया कि जबसे बच्चे की पिटाई को लेकर हमने जवाहर सर्किल थाने पर एफआईआर दर्ज करवाई है तब से लगातार स्कूल की ओर से समझौते का दबाव बनाया जा रहा है और कहा जा रहा है कि वह पैसे वाले लोग है कुछ भी कर सकते है अच्छा होगा समझौता कर लो। सोमवार को करीबन 25 लोग अलग अलग समय पर मिलने आए और सभी ने एक ही बात दोहराई, सबको जवाब ने हमने एक ही बात कही बच्चा हमारा पीटा है, घाव बच्चे के शरीर पर लगे है, ऐसा अन्य किसी बच्चे के साथ ना हो यह कार्यवाही केवल इसी लिए है, संयुक्त अभिभावक संघ केवल फोन कॉल पर हमारी मदद की है इसलिए हम अब किसी से डरने वाले नहीं है हम किसी भी सूरत में ना समझौता करेगे और ना केश वापस लेगे।