भीख में CASH देना बंद अभियान

     अब आगरा में समाज, देश हित में एक नया अभियान शुरू हुआ है कि भिखारियों को भीख में CASH देना बंद कर देना चाहिए. इस अभियान के अंतर्गत भिखारी  को (भोजन + पानी) दें परन्तु  नकद में देने के लिए एक भी रुपया नहीं।

     पूरे आगरा में एक अलग आंदोलन शुरू हो गया है चाहे वह किसी भी तरह का भिखारी हो। यदि किसी भी प्रकार का व्यक्ति (महिला / पुरुष / वृद्ध/ विकलांग / बच्चे) भीख मांग रहा है तो हम पैसे के बदले (भोजन + पानी) देकर उसकी मदद करेंगे लेकिन आज से वे पैसे की भीख नहीं देंगे। परिणामस्वरूप, अंतर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय / राज्य स्तर पर भिखारियों' के गिरोह टूट जाएंगे और फिर बच्चों का अपहरण अपने आप बंद हो जाएगा। इस तरह के गिरोह आपराधिक दुनिया में खत्म हो जाएंगे। आप भी इस तरह का अभियान अपने शहर से आरंभ कर सकते हैं. 

     हम एक भी भिखारी को रुपया नहीं देंगे। अपनी गाड़ी /कार में 2 बिस्किट के पैकेट रखें लेकिन भीख मांगने रुपए/ पैसे का भुगतान न करें। इस से देश की छवि भी विश्व भर में सुधरेगी.