आगरा में निर्माणधीन मुगल संग्राहलय शिवाजी के नाम पर
उत्तरप्रदेश विशेष संवाददाता (राहुल वैश्य)


      उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी अदित्यनाथ ने सोमवार को अपने आवास से ही विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आगरा मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने घोषणा कि आगरा में निर्माणधीन मुगल संग्राहलय का नाम वीर शिवाजी के नाम पर होगा. इसके साथ उन्होंने कहा कि गुलामी के प्रतीक कभी हमारे आदर्श नहीं हो सकते. अत: हमें ऎसे विषयों को बढ़ावा देना होगा जो हमारे राष्ट्र गौरव से जुड़े हो।

 

(Photo - प्रदेश में बढ़ते अपराध और बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में मुरादाबाद कलक्ट्रेट पर ज्ञापन सौंपते सपा कार्यकर्त्ता)


 

     उधर सोमवार को विपक्ष से जुड़ी पार्टी समाजवादी ने पूरे प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी और बढ़ते अपराध के विरोध में सड़कों पर प्रदर्शन किया इस दौरान प्रदेश में कही-कही पुलिस को समाजवादी कार्यकर्त्ताओं पर कानून व्यवस्था भंग करने पर हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा ।

 

     उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार अपनी बढ़त बना रहा है सोमवार को पूरे प्रदेश में 5208 नए संक्रमित मामले आये जिसके बाद उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल सँख्या 317195 तक जा पहुँची है जिनमें 67287 कोरोना के एक्टिव केस हैं प्रदेश में कोरोना से अब तक 4491 मृत्यु हो चुकी है ।

 

     उत्तर प्रदेश मे पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए आज ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 23 जिलों में होगा इस प्रवेश परीक्षा में लगभग 46000 प्रतियोगी रजिस्टर्ड हैं परीक्षा से पहले सभी केंद्रों को सेनटाइज़ करने के निर्देश दिए गए हैं ।