जयपुर में संयुक्त अभिभावक समिति द्वारा शाम 4:00 बजे से राजापार्क मुख्य चौराहा से समिति के सभी वरिष्ठ एवं पदाधिकारी, सक्रिय कार्यक्रर्ता और अभिभावकों के निर्देशन में School Fees जमा करवाने को अलग अंदाज में भिक्षा मांगने का कार्यक्रम रखा गया। उपस्थित सभी अभिभावक इस दौरान मास्क, सेनिटाइजर साथ लाये व सोश्यल डिस्टेंसिंग की पालना आवश्यक रूप से करते हुए भिक्षा मांगी।
हम अभिभावक है, नही है नोटों की मशीन,
इतने वर्षों से बिना कुछ कहे, दे रहे थे स्कूल फीस,
आज जब समस्या आई, ना बची नौकरी, ना बचा व्यापार
ऐसे में कहा से लाये फीस...
सभी अभिभावकों ने एकजुटता का परिचय देते हुए और ठीक 4.00 बजे तक राजापार्क बाजार के मुख्य चौराहा (मशहूर पंजाबी किराना स्टोर) पर 8 फ़ीट की दूरी बनाते हुए एकजुट हुए। सभी ने भिक्षा मांगने में एक-दूसरे में दूरी बनाये रखी. इसमे एक अभिभावक के पास गले में बैनर व कटोरा था व अन्य के हाथों में पोस्टर। इस प्रदर्शन को ह्यूमन चैन के रूप में तीन अभिभावकों का ग्रुप बनाकर पूरे बाज़ार में फैलकर एक जगह 1 घंटे खड़ा रह कर किया गया।