अनुभव सिन्हा पर तंज, आप उन पार्टीज में नहीं बुलाए गए होंगे क्योंकि ड्रग्स महंगी होती हैं - कंगना

     कंगना रनौत बीते दिनों से बॉलिवुड के ड्रग कनेक्शन पर लगातार कॉमेंट कर रही हैं। उन्होंने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से भी कहा कि वह इंडस्ट्री के ड्रग लिंक बता सकती हैं। उन्होंने दावा किया था कि 99 फीसदी बॉलिवुड ड्रग लेता है। फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने इस पर लिखा है कि जो भी कहता है कि 90 फीसदी इंडस्ट्री ड्रग्स लेती है वह खुद नशे में है। अब कंगना ने इसका भी जोरदार जवाब दिया है.



     कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि 99 फीसदी बॉलिवुड स्टार्स ड्रग्स में इन्वॉल्व हैं। फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने इस पर ट्वीट किया था, जो भी ये कहता है कि इंडस्ट्री के 90 फीसदी लोग ड्रग्स लेते हैं वह खुद ड्रग्स पर है। यहां तक कि ड्रग इंडस्ट्री में भी इतना प्रतिशत नहीं होगा।


     कंगना ने इस पर जवाब दिया है, मैंने खासतौर पर हाई प्रोफाइल पार्टीज और बड़े सफल स्टार्स का इनर सर्कल कहा था, मुझे कोई शक नहीं है कि आप जैसे लोगों को उन पार्टीज में कभी नहीं बुलाया गया होगा क्योंकि ड्रग्स बहुत महंगी हैं, 99 फीसदी सुपरस्टार्स हार्ड ड्रग्स लेते रहे हैं और मैं इस बात की गारंटी ले सकती हूं।