पाकिस्तानी सैनिकों ने सोमवार को जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम इलाके में गोलाबारी कर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि बिना किसी उकसावे के सीमा पार से छोटे हथियारों से गोलीबारी की गयी और मोर्टार से गोले दागे गए।
प्रवक्ता ने बताया कि शाम पांच के करीब सीमा पार से गोलाबारी शुरू हुई। भारतीय सैनिकों ने इसका करारा जवाब दिया है। उन्होंने बताया कि भारत की तरफ किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। अंतिम खबर मिलने तक दोनों तरफ से गोलीबारी जारी थी। नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का उल्लंघन पाकिस्तान की फितरत बन चुकी है। आए दिन आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की मंशा के साथ इस नापाक हरकत को अंजाम देता रहता है।