जोबनेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही - फरार मुलजिम हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

जयपुर (जोबनेर) संवाददाता - अजय सिंह (चिंटू)


करीब 17 माह से रात्रि को घर में घुसकर मारपीट, छेड़छाड़ व तोड़फोड़ करने के फरार मुलजिम हिस्ट्रीशीटर कैलाश धायल व मुलजिम सुंदर चोपड़ा गिरफ्तार


 


     दिनांक 1-04-2019 को प्रार्थी लालाराम पुत्र लालाराम जाती जाट निवासी तीबारिया थाना जोबनेर में एक लिखित रिपोर्ट इस मासूम की पेश की दिनांक 31-03-2019 की रात्रि को लगभग 11:00 बजे मुकेश रणवा,केलाश धायल, सुन्दर चोपड़ा, गणेश घासल,गोरुराम भामू,रमेश भामू, गज्जू सुंडा व अन्य 15-20 लोग मेरे घर पर परिवार की महिलाओं के साथ मारपीट की व उनके साथ अशलील हरकतें करत हुए उनके जेवर भी छीन लिये।



     मकान व गाड़ियों में तोड़फोड़ की। इस घटना में मेरी पत्नी के सिर में गंभीर चोट भी लगी। आदि रिपोर्ट पर मु.न.92/2019 धारा 147,148,149,325,458,459,354,427IPC में कायम कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। पुलिस अधीक्षक दूदू व राज कंवर वर्ताअधिकारी सांभरलेक के सुपर विजन में हितेश शर्मा ऊनी. थाना अधिकारी के नेतृत्व में आरोपियों की तलाश हेतु टीम गठित की गई.


     टीम द्वारा गोपियों की तलाश हेतु अथक प्रयास कर दिनांक 12-09-2020 को फरार मुलजिम हिस्ट्रीशीटर कैलाश धायल पुत्र     लक्ष्मण जाट उम्र 35 निवासी धायलो की ढाणी व वंशीपुरा तन थाना जोबनेर जिला जयपुर तथा सुंदर चोपड़ा पुत्र डालूराम जाति जाट उम्र 30 निवासी ऎ चरो की ढाणी तन भैसलाना थाना रेनवाल जिला जयपुर को गिरफ्तार किया गया। मुलजिम मानो से गहनता से तफ्तीश व पूछताछ की जा रही है।


पुलिस  टीम के सदस्यों के नाम -  हितेश शर्मा थानाधिकारी जोबनेर, छाजू राम, मोहनलाल, जगदीश प्रसाद, हंसराज, नरेंद्र सिंह, अवेंद्र सिंह, मुकेश, महेश, अनुज, सहमाल, सियाराम चालक।