मुरादाबाद में कोरोना संक्रमित मरीज ने अस्पताल की पांचवी मंजिल से कूद कर जान दी 
मुरादाबाद संवाददाता (राहुल वैश्य)


     जिला मुरादाबाद में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए निर्धारित टीएमयू हॉस्पिटल में एक कोरोना से संक्रमित मरीज जो कि हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात था. उसने पांचवी मंज़िल कूद कर जान दे दी। प्रथम दृष्टया में यह घटना आत्महत्या की प्रतीत हो रही है. दरअसल इस अस्पताल की पांचवी मंज़िल पर उन्हीं मरीजों को रखा जाता है जो कोरोना से गंभीर रुप से बीमार होते है और जिन्हें साँस लेने में समस्या होती है।

 

     इस घटना के संबंध में हॉस्पिटल स्टाफ का कहना है कि मृतक मानसिक रुप से काफी परेशान था, जिस कारण से उसने आत्महत्या की। इस घटना के संबंध में डीएम मुरादाबाद ने जाँच के आदेश दे दिए हैं. इस घटना की जाँच अब सीटी मजिस्ट्रेट मुरादाबाद करेँगे।

 

     इधर एसएसपी मुरादाबाद की कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आई है गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मीडिया में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव बतलाई गई थी. जब इस संबंध में एसएसपी से पूछा गया तब उन्होंने बताया कि पिछली बार गलत नाम किसी और की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जब इस बार दुबारा टेस्ट कराया गया तब रिपोर्ट नेगटिव आई है ।

 

     मुरादाबाद में सोमवार को कोरोना के 122 नये मरीज मिले। जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों के संक्रमित की संख्यां 6040 अब तक पहुँच गई है ।

 

(Photo - 3 अगस्त को हुई लूटपाट घटना का खुलासा करते एसपी सिटी - मुरादाबाद पुलिस)

 


 

     सोमवार को मुरादाबाद पुलिस ने 3 अगस्त को हुईं लूटपाट घटना का खुलासा किया। प्रेस को संबोधित करते हुए एसपी सिटी ने बताया कि लुटेरों ने लॉक डाउन में काम बंद होने के लूट का अपराध शुरू किया। 3 अगस्त को इन लुटेरों ने कुंदरकी के पशु व्यापारी के कर्मचारी को मुरादबाद से बरेली के लिए लिफ्ट देकर बिठाया और उससे 2.5 लाख रुपए छीन लिए।