संवाददाता- अजय सिंह (चिंटू) आसलपुर
जयपुर (आसलपुर)- ग्राम पंचायत आसलपुर में पीने के पानी की भयंकर समस्या को लेकर जलदाय विभाग राजस्थान सरकार के नाम युवा समाजसेवी हिंदू क्रांति सेना के जयपुर देहात जिला अध्यक्ष खुशाल कुमावत व फुलेरा तहसील अध्यक्ष विशाल सिंह राव ने सांभर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया.
ज्ञापन में बताया कि बीसलपुर क्षेत्र में पानी बहुत कम आ रहा है. जगह-जगह लोगों ने अवैध बूस्टर कनेक्शन लगा रखे हैं . ग्राम पंचायत आसलपुर में कोरोना के समय से ज्यादा पेयजल की समस्या आ रही है. 10 से 15 दिन में सप्लाई दी जाती है, वह भी 5 से 7 मिनट तक ही सप्लाई दी जाती है, जिससे लोगों तक पानी पहुंच नहीं पाता है. विभागीय उच्च अधिकारियों द्वारा क्षेत्र का पिछले 2 -4 माह से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. हैंडपंप अन्य से जल स्रोत कि समय पर मरमत भी नहीं की जा रही है. वह भी खराब पड़े हैं, जिससे ग्रामीण दूरदराज से पानी लाकर पीने पर मजबूर हो रहे हैं.