समर्पण वस्त्र बैंक जयपुर द्वारा वस्त्र संग्रहण व वितरण महा अभियान 10 सितंबर से

     मानवता व परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था द्वारा स्थापित समर्पण वस्त्र बैंक ने एक टैगलाइन “आईये ! इस कोरोनाकाल में एक कदम बढ़ाए परमार्थ की ओर...” जारी कर 10 से 30 सितंबर तक वस्त्र संग्रहण व वितरण का महा अभियान शुरू किया है।
   


      इस महा अभियान के तहत 10 सितंबर से 20 सितंबर तक वस्त्र बैंक में दानदाताओं से नए व पुराने कपड़े जमा किए जाएंगे । कोरोना महामारी को देखते हुए दानदाताओं से अतिरिक्त पुराने कपड़े धोकर प्रेस करके एक पारदर्शी पन्नी में पैक कर उस पर साइज व उम्र लिखकर जमा करवाने की अपील की गई है। साथ ही रेडीमेड गारमेंट दुकानदारों से भी अपील की गई है कि जो कपड़े उनके पास वर्षों से बिक्री नहीं हो रहे हैं कृपया उन कपड़ों को वस्त्र बैंक में दान करें ।इस अभियान में दानदाता नए कपड़े व चप्पल भी दान कर सकते हैं । 
     
    समर्पण संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने संदेश दिया है कि “ कृपा प्राप्त सम्पन्न लोग यदि ईश्वर का धन्यवाद करना चाहते हैं तो उसका सबसे अच्छा तरीका है कि जो मिला है उसका कुछ अंश जरूरतमंदों के साथ बांटे । यह महा अभियान ईश्वर को धन्यवाद देने का एक अवसर है ।”


     वस्त्र संग्रहण के बाद 20 से 30 सितंबर तक बेसमेंट हॉल में डिस्प्ले लगाकर जरूरतमंदों को उनकी साइज के अनुसार वितरित किये जाएेंगे । समाजसेवी व्यक्तियों व संस्थाओं से अपील की गई है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में जरूरतमंदों की साइज व उम्र के साथ एक सूची तैयार करके वस्त्र बैंक से कपड़े जारी करवाकर बांटने की सेवा करें । 


     वस्त्र संग्रहण व वितरण एवन आर्किटेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रधान कार्यालय स्थित बेसमेंट हॉल , 18 बी, श्री कल्याण नगर करतारपुरा में प्रात: 10 से सांय 7 बजे तक किया जायेगा ।


अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क सूत्र :-
आर्किटेक्ट डॉ.दौलत राम माल्या
संस्थापक अध्यक्ष,
समर्पण संस्था, जयपुर
मोबाइल -9414336431, 9929225353
वेबसाइट - www.samarpansanstha.org