जयपुर के जवाहर नगर क्षेत्र में लगातार बढ़ती जा रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र वासी परेशां थे. आये दिन किसी के बच्चों की साईकिल चोरी हो रही थी तो किसी के घर से चोर वाटर मोटर खोल के ले गए तो किसी के घर से पानी की टोंटी खोल के ले जा रहे थे. इन बढ़ती वारदाताओं से हर कोई परेशां था तो चोरों के हौसले दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे थे.
फोटो - कॉलोनीवासियों ने चोर (बैठा हुआ) पकड़ा.
आज चोर ने जवाहर नगर के सेक्टर 1 द 14 पर हाथ साफ करने की योजना बनाई परन्तु मालिक मकान वकील साहब (राजेंद्र विजयवर्गीय) की मुस्तैदी और कॉलोनी वासियों के सहयोग से उसे चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. साबिर s/o यासीन, ट्रांसपोर्ट निवासी चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले क्र दिया गया. उसके पास से चोरी के नल, वाटर मोटर आदि बरामद हुई.