कोरोना की मंदी का असर, दूसरे माल्स भी प्रभावित
जयपुर। कोरोना की मंदी का असर बड़े बड़े शॉपिंग माल्स पर भी हुआ है। जयपुर के सबसे बड़े वर्ल्ड ट्रेड पार्क की दो मंजिल ए व बी का बड़ा भाग 55 हजार वर्गफीट एरिया बैंक का कर्ज नहीं चुकाने के कारण नीलामी में आ गई है। बाजार में आज बैंक की तरफ से नीलामी की सूचना दी गई तो जयपुर के प्रोपर्टी बाजार में भूचाल आ गया। वर्ल्ड ट्रेड पार्क के बैंक डिफाल्टर होने से प्रोपर्टी बाजार में कई तरह की बातें हो रही है। वर्ल्ड ट्रेड पार्क के 90 प्रतिशत शेयर इसके संस्थापक अनूप बरतरिया के पास है। उन्होंने भी अभी तक इस मामले में कोई स्पस्टीकरण नहीं दिया है।
इसकी दूसरी ओर तीसरी मंजिल पर यूको बैंक का 20 करोड़ का कर्ज है। बैंक इसकी अब ई नीलामी करेगा। जानकारी के अनुसार वर्ल्ड ट्रेड पार्क की दो मंजिलों पर मालिकाना हक पहले आर एफ ट्रेडर्स के पास था, जिस पर यूको बैंक से 17 करोड़ का लोन ले लिया था, जो अब बढ़ कर 20 करोड़ का हो गया है। बैंक ने पूर्व में कई नोटिस भी दिए थे। जिनका कोई जवाब नहीं दिया।इसके बाद बैंक ने नीलामी निकाल दी।
कोरोना के कारण प्रॉपर्टी बाजार भी प्रभावित हुआ है। जयपुर के कई बड़े शॉपिंग माल्स के निर्माताओ के डिफाल्टर होने की सूचना है। कुछ नामी गिरामी बिल्डर्स ने बाजार से महंगे ब्याज ( पांच रुपये सैकड़ा तक) पैसा उठाया हुआ है वो भी अब मूल रकम छोड़ ब्याज चुकाने की हालत में नही है। उन्होंने भी अब हाथ खड़े कर दिए है। इस समय जयपुर के नामी गिरामी शॉपिंग माल्स खाली हो गये है। दुकानदारी नहीं होने के कारण उनका ख़र्चा तक नही निकल रहा है।