जयपुर. पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि दिनांक 28. 8.2020 को परिवादी लादुराम पुत्र आन्नदी लाल शर्मा आयु 36 वर्ष जाति ब्राहमण निवासी सांगोलाई मुण्डियारामसर थाना भांकरोटा जयपुर ने जैर इलाज एक रिपोर्ट दर्ज करायी की एक दुकान किराणा एवं जनरल स्टोर की बेगस रोड मुण्डियारामसर में स्थित है आज दिनांक 28.08.2020 सायं को 7.00 से 7.15 बजे दुकान मंगल करके घर जाने के लिये अपनी गाडी मे बैठ रहा था।
इतने एक सफेद रंग की अपाची मोटर साइकिल पर दो लडके सांवले रंग के आये एक लडका मोटरसाइकिल पर बैठा था तथा दुसरे ने मेरे ऊपर पिस्टल से जान से मारने के लिये हमला किया एवं गोली चलाई गोली मेरे बांयी तरफ पेट मे लगी जो की आर-पार निकल गई एवं खुन बहने लगा मे सीट से निचे गिर गया एवं पास वाली सीट पर दुकान दिन भर की बिक्री का गला नकदी रुपया एवं दुकान की चाबीयां एवं मेरी निजी कागजात, बैंक पास बुक, चैक बुक इत्यादि थे. बेग मे रूपये कितने थे जिनकी जानकारी में बाद मे दुगां. वो दोनो लडके बेग छीनकर बेगस की तरफ भाग गये। उन लडको की उम्र लगभग 30 वर्ष की रिपोर्ट करता हूँ।
इस घटना की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम बजरंग सिंह व सहायक पुलिस आयुक्त वैशाली नगर राय सिह बेनीवाल के सुपरवीजन में दर्शन सिह थानाधिकारी थाना भांकरोटा के निर्देशन में सुरेन्द्र सिह पु०नि०, कार्यालय पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम की एक विशेष टीम का गठन किया गया था। उपरोक्त टीम द्वारा उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार फायरिंग कर बैग छिनने लूट के फरार मुल्जिमान की निगरानी रखी जा रही थी तथा मुखबीरान से आम सूचना संलकन की गई तो प्रेम यादव उर्फ जीतू पुत्र राजू यादव निवासी भंगारो की ढाणी धानकिया के उक्त घटना करने मे शामिल होना ज्ञात आया. जिसकी पुष्टि तकनीकी आसूचना से भी हुई. प्रेम यादव उर्फ जीतू के साथ ही अन्य संदिग्ध केवल कृष्ण शर्मा निवासी खटकङ थाना श्रीमाधोपुर जिला सीकर तथा दो अन्य मुलजिमानो का वारदात में शरीक होना पाया गया।
मुखबीरों से मिली सूचना के आधार पर प्रेम यादव उर्फ जीतू तथा केवल कृष्ण शर्मा को गिरफ्तार किया गया जिन्होने अपने दो अन्य साथीयो कुलदीप तथा बलबीर के साथ मिलकर प्रकरण की घटना करना स्वीकार किया।
इस वारदात का खुलासा करने मे विशेष योगदान रहा -
1. दिनेश शर्मा कानि., तकनीकी शाखा, कार्यालय पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम
2. करण सिह नं. 4938 चौकी बिन्दायका
3. कृष्ण कुमार नं. 4544 थाना भांकरोटा
4. रामेश्वर कानि.6310 थाना वैशालीनगर