भाजपा की चुनाव आयोग से माँग - सभी राजनीतिक दलों को Alphabetical मतदाता सूची उपलब्ध कराइ जाए

द्वारा - रवि आनंद (वरिष्ठ पत्रकार) पटना  


     पटना। भाजपा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, चुनाव आयोग, बिहार मिलकर माँग की है कि सभी  राजनीतिक दलों को Alphabetical मतदाता सूची उपलब्ध कराइ जाए ताकि कम समय में मतदाताओं को उसका क्रमांक और नाम बताया जा सके। इसके लिए अगर जरूरत हो तो रकम भी तय कर दिया जाए।


2. 122-सोनपुर विधान सभा में सभी मतदान केन्द्रों पर सेंट्रल पारा मिलिट्री फोर्स के डिप्लाईमेंट किया जाय क्योंकि वर्ष 2010, 2015 के विधान सभा चुनावों के दौरान एक जाति विशेष के लोगों के द्वारा इन मतदान केन्द्रों पर जबरन कब्जा कर बोगस मतदान कराया जाता रहा है। इसकी शिकायत चुनाव आयोग को विगत विधान सभा एवं लोकसभा चुनावों के दौरान भी दी गई थी। यह विधान सभा क्षेत्र छपरा लोकसभा अन्तर्गत आता है। इसी तरह की धांधलियों के कारण से पूर्व में यहां पर चुनाव काउन्टरमांड भी हो चुका है। इन मतदान केन्द्रों पर एक दल के द्वारा किसी अन्य दल के पोलिंग एजेंट को बैठने भी नहीं दिया जाता है।


      अतः भारतीय जनता पार्टी श्रीमान् से अनुरोध करती है कि मतदान केन्द्र संख्या-02, 13, 20, 21, 27, 42, 45, 46, 87, 88, 89, 92, 99, 110, 111, 113, 133, 134, 152, 158, 167, 168, 169, 173, 175, 182, 183, 186, 187, 2 13, 238, 243, 244, 245, 246, 247, 248, 249, 250, 251, 252, 253, 254, 255, 256, 260, 261, 262, 263, 264, 265, 271, 272, 273, 274, 275, 276, 277 पर विशेष ध्यान देते हुए सेंट्रल पारा मिलिट्री फोर्स की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाय. साथ ही इन मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाय। पूर्व के चुनावों की भाँति इस बार भी पूरी संभावना है कि दलित और पिछड़े मतदाता को वहाँ एक जाति विशेष के लोग मतदान नहीं करने देंगे। स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए भाजपा यह भी मांग करती है कि इन सभी मतदान केन्द्रों पर चुनाव आयोग के 11 विकल्प को देखकर ही मतदान करने की सुविधा मतदाता को दी जाय।


(फोटो - BJP, बिहार के राकेश ठाकुर, राधिका रमण, सुरेश रूंगटा, राहुल पासवान, सत्येंद्र सिंह, कुमार सचिन) 



3. 185-फतुहा विधान सभा क्षेत्र का बोर्डर सिल किया जाय। गंगा के किनारे होने के कारण मतदाता दोनों तरफ अपने मतदान का प्रयोग करते है इसे देखते हुए पीपा पुल एवं नाव की गतिविधि चुनाव के पहले बंद कराई जाए। 13 7-मोहिउद्दीन नगर विधान सभा क्षेत्र उग्रवाद प्रभावित है। इस विधान सभा में सुबोध राय पिता महेन्द्र राय, गोविन्द राय पिता-शिव कुमार राय, राजीव कुमार पिता-अमरनाथ राय, विनोद राय पिता-बैद्यनाथ राय, रचन्द्र राय पिता-शंकर राय ग्राम-चकराण अली, थाना-पटोरी, पंचायत चकसाहू अभी से ही क्षेत्र में घुमकर मतदाताओं को डरा-धमका रहे हैं और मतदाताओं को भयभीत कर रहे है. इन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाए। 182-बांकीपुर विधान सभा क्षेत्र पूर्व से ही जातीय तनाव का दंश झेलता रहा है। इस विधान सभा क्षेत्र में मंदिरी, चकारम, मैनपुरा, लालजी टोला, करबिगहिया, चिरैयाटाड़ एवं सब्जीबाग इलाका पूर्व से तनावग्रस्त रहा है। पूर्व में भी यहां घटनायें घटती रही है। एक जाति विशेष के लोग इन सभी इलाकों में मतदाताओं को भयभीत करने का काम करते रहे हैं। इन तमाम इलाकों में मतदान के पूर्व से ही पारा मिलिट्री फोर्स का फ्लैग मार्च कराया जाय एवं इन इलाका में स्थित सभी मतदान केन्द्र पर सेंट्रल पारा मिलिट्री फोर्स की व्यवस्था की जाय। साथ ही साथ तमाम मतदान केन्द्रों पर पर्दानशीन महिलाओं की जांच हेतु एक महिला पुलिस बल की भी व्यवस्था की जाय ।


6. पूर्व के आयोग के निर्देशानुसार भी द्वितीय चरण के होने वाले चुनाव में सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के पहचान एवं पर्दानशीन महिलाओं की जांच हेतु एक महिला की प्रतिनियुक्ति की जाय। प्रथम चरण के चुनाव के दौरान कई मतदान केन्द्रों पर यह शिकायत मिली है कि वहां प्रचुर संख्या में मॉस्क की व्यवस्था नहीं होने के कारण मतदाताओं को बिना मतदान किये घर लौटकर जाना पड़ा। चुनाव आयोग से अनुरोध होगा कि जनता में जागरूकता फैलाने के लिए विज्ञापन के माध्यम से प्रचार व प्रसार किया जाये कि सभी मतदान केन्द्रों पर प्रचुर संख्या में मॉस्क, सेनिटाईजर. हेंड गलप्स एवं थर्मल स्केनिंग की व्यवस्था आयोग द्वारा की जायेगी ताकि मतदाता निर्भिक होकर और अधिक संख्या में मतदान में हिस्सा ले सके ।


8. भारतीय जनता पार्टी चुनाव आयोग से मांग करती है कि मतदाताओं को मतदान केन्द्र की जानकारी हेतु पूर्व में चुनाव आयोग के द्वारा उनके मोबाईल पर एसएमएस एवं कॉल के माध्यम से यह जानकारी दी जाती थी कि आज आपके क्षेत्र में मतदान है आप अपने मतदान का उपयोग करें। लोकसभा चुनाव के दौरान इस प्रकार के मैसेज एवं संदेश मतदाताओं के बीच में नहीं जाने से मतदाताओं में जागरूकता का अभाव हुआ। अतः मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एसएमएस एवं आईबीआरएस कॉल की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय. ताकि मतदाता अपने मतदान का उपयोग कर सके.


     वर्तमान परिस्थिति में आपके द्वारा एक हजार से अधिक मतदाता वाले मतदान केन्द्रों को विखंडित किया गया है लेकिन बीएलओ के माध्यम से जो पर्ची दिया जा रहा है उसमें विखंडित मतदान केन्द्र का जिक्र नहीं है जिससे उहापोह की स्थिति बनी हुई है । इसमें सुधार की आवश्यकता है ताकि मतदाताओं तक पूरी सूचना पहुंचे । अतः भारतीय जनता पार्टी आपसे अनुरोध करती है कि इन तमाम मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए त्वरित कार्रवाई की जाय ।