गुमशुदा बालक गणेश की सूचनार्थ

कार्यालय थानाधिकारी पुलिस थाना जमवारामगढ जिला जयपुर ग्रामीण


क्रमांकः- ईमेल                                                    दिनांकः- 29.10.20


श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक महोदय


जिला जयपुर ग्रामीण, जयपुर


विषयः- थाना हाजा क्षेत्र से गुमशुदा बालक गणेश रैगर की तलाश हेतु फोटो दूरदर्शन/ समाचार पत्र में प्रसारित/ प्रकाशित करवाने बाबत।


महोदय,


     उपरोक्त विषयान्तर्गत निवेदन है कि आज दिनांक 29.10.20 को थाना हाजा क्षेत्र के गांव रायसर निवासी विनोद कुमार रैगर का पुत्र गणेश उम्र 2 वर्ष जो घर पर खेल रहा था. जो समय करीब 02.30 पी.एम. पर गुम हो गया तथा काफी तलाश करने पर भी अभी तक नही मिला है। आसपास के विडोयो फुटेज देखने पर पाया गया है की एक रिक्शा चालक जो महुआ जिला दौसा का होना बताया जा रहा है. दिन में कचरा बीनने ग्राम रायसर में आया था तथा आस-पडौसी भी उसी पर शक कर रहे है। अतः गुमशुदा की तलाश हेतु फोटो दूरदर्शन/ समाचार पत्र में प्रसारित/ प्रकाशित करवाने की कृपा करे। हलिया गणेश कुमार रंगः- गेहुआं, सिर पर काले बाल है. जिसनें निले कलर की टी-शर्ट, जिस पर काले रंग की धारीया है तथा भूरे रंग का पजामा पहन रखा है.


फोटो - गुमशुदा बालक की -