हाईकोर्ट में व्यक्तिगत सुनवाई के लिए आज चौथे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा

 द्वारा - पी.सी.भंडारी (अधिवक्ता)  


     राजस्थान हाईकोर्ट में व्यक्तिगत सुनवाई शुरू नहीं करने के विरोध में आज तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। वकीलों ने नियमों का पालन करते हुए मास्क लगाकर डिस्टेंशन रखते हुए प्रदर्शन किया। आज हाईकोर्ट प्रशासन ने महिला पुलिस बल बढ़ा दिया। बेरिकेडिंग करके वकीलों को सत्यमेव जयते प्रवेशद्वार पर जाने से रोक दिया। लेकिन वकीलों ने एक घंटे तक नारे बाजी करते रहे. उससे पहले मुख्य न्यायाधीश महोदय से वार्ता होनी थी लेकिन प्रशासन ने जवाब दिया कि पहले मुख्य न्यायाधीश सभी जजों के साथ मीटिंग करके निर्णय लेंगे। एक घंटे की मीटिंग के बाद मुख्य न्यायाधीश महोदय आवश्यक काम से चले गए।



     महिला अधिवक्ता अर्चना मंत्री, श्रीमती मीनाक्षी पारीक, श्रीमती सुसेन मैथ्यू, राज शर्मा ने भी प्रदर्शन में भाग लिया और नारेबाजी की. इनके अलावा आज धरने में आर ए वर्मा, दिनेश पारीक, अतिरिक्त महाधिवक्ता राजेन्द्र यादव, पूर्व महासचिव प्रहलाद शर्मा, महावीर पारीक, मोहम्मद आबिद, राजकमल मीणा, अभिनव भंडारी, संजय खेदर,  राजीव गुप्ता, पूनमचंद भंडारी, रविन्द्र पाल सिंह, टी सी शर्मा, अभिषेक सिंह, राहुल भारद्वाज, पवन शर्मा,  राजपाल चौधरी, आर आर बैंसला, मनोहर सिंह कुमावत, एस एन गुप्ता, मधु मीणा, रतन मोरवाल, जगदीश प्रसाद गुप्ता, श्रवण सैनी, पवन वर्मा, विवेक, अतुल चौधरी, जे के गुप्ता, सौरभ जैन, मिथुन चतुर्वेदी, रवि सैनी, विरेन्द्र गोदारा, भरत यादव व इन्द्र राज सैनी सहित अनेकों अधिवक्ताओं ने भाग लिया।


     धरना प्रदर्शन कल भी जारी रहेगा। आंदोलन की सूचना सुप्रीम कोर्ट के जजेज को भी भिजवा दी गई है। आंदोलन के लिए पूरे राजस्थान से वकीलों का समर्थन प्राप्त हो रहा है।