द्वारा - डी.के.कुमावत (चौमूं / जयपुर)
कोरोना महामारी की रोक-थाम के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने मास्क - महाअभियान की अनूठी पहल शुरू की है. यह अभियान चौमूं शहर में 3 दिन चलेगा। इसमें आम जनता को मास्क वितरण किया जायेगा. कोरोना महामारी में राजस्थान पुलिस ने शुरू की है मास्क वितरण करने की पहल.
प्रारम्भ में पुलिस द्वारा लोगों से मास्क लगाने के लिए अपील की जा रही है. मास्क की उपयोगिता के बारे मै बतया जा रहा है की किस तरह से इस बीमारी की रोक थम के लिए आवश्यक है. चौमूं थाना प्रभारी हेमराज सिंह ने कहा कोरोना के लिए अभी मास्क ही वैक्सीन है अतः इसका अनिवार्य रूप से उपयोग किया जाये.
चौमूं पुलिस थाने के बाहर आमजन को मास्क का वितरण कर रहे हैं. चौमूं ACP राजेंद्र सिंह निर्वाण, थाना प्रभारी हेमराज सिंह मास्क वितरण कार्यक्रम में मौजूद रहे. शहर के थाना मोड़ चौराहा, रावण गेट, नया बाजार, बस स्टैंड, मोरीजा पुलिया के पास भी पुलिस द्वारा मास्क वितरण किये जा रहे है.