कांग्रेस से इस्तीफा देकर खुशबू सुंदर बीजेपी में शामिल

     तमिलनाडु की राजनीति में कांग्रेस को झटका देने वाला बदलाव हुआ है. मशहूर स्टार और नेता खुशबू सुंदर ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. खुशबू सुंदर ने अब भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली है. दिल्ली में बीजेपी हेडक्वार्टर में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली. एक दशक के राजनीतिक करियर में खुशबू सुंदर का ये तीसरा सियासी ठिकाना है.



     खुशबू सुंदर की पहचान साउथ की एक मशहूर अभिनेत्री और प्रोड्यूसर के तौर पर होती है. उन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. खुशबू सुंदर टीवी प्रीजेंटर भी रही हैं. अभिनय में तमाम मुकाम हासिल करने के बाद 2010 में खुशबू सुंदर ने राजनीति में कदम रखा था. 


     खुशबू सुंदर ने सबसे पहले डीएमके (द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम) ज्वाइन की थी. उस वक्त डीएमके की कमान एम. करुणानिधि के हाथों में थी. उन्हीं की लीडरशिप में खुशबू ने अपनी राजनीति का आगाज किया था.  इसके बाद 2014 में खुशबू सुंदर ने कांग्रेस ज्वाइन की. कांग्रेस नेता के बतौर वो मुखरता से अपनी बात रखती रही हैं, टीवी डिबेट्स में बड़े मसलों पर पार्टी का बचाव करती रही हैं.