पहली चुनावी रैली में आरजेडी, कांग्रेस पर बरसे नड्डा। कहा - फिर से बनेगी NDA की सरकार

द्वारा - रवि आनंद (वरिष्ठ पत्रकार) पटना  


BIHAR ELECTION --


      कोरोना संकट के बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गया में रविवार को पहली चुनावी रैली की. रैली के दौरान कोरोना की गाइडलाइंस का पालन होता नजर नहीं आया. अपनी पहली रैली में जेपी नड्डा ने आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. वहीं नीतीश कुमार के कार्यकाल की जमकर तारीफ की.


     नड्डा ने कहा कि देश का नेतृत्व नरेन्द्र मोदी के हाथ में सुरक्षित है. अब इस बात की आवश्यकता है कि बिहार का नेतृत्व नीतीश कुमार के हाथ में सुरक्षित हो. हम सबको मिलकर ये तय करना है कि बिहार में एनडीए की सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि विकास की दृष्टि से देखें तो पहले के बिहार और आज के बिहार में काफी अंतर है.



    जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उन्हें याद करते हुये नड्डा ने कांग्रेस और आरजेडी को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के थोपे गए आपातकाल के दौरान जेपी को बहुत यातनाएं दी गयीं, पर वह सच्चाई के मार्ग से नहीं हटे. जो लोग जयप्रकाश नारायण जी के आशीर्वाद से नेता बने, आज वही लोग कांग्रेस को गले लगा कर चल रहे हैं.


     जेपी नड्डा ने कहा कि आज से पहले जाति, मजहब के आधार पर कांग्रेस पार्टी राजनीति करती थी. मोदी जी ने इस दौर को बदल दिया है. पिछले पांच सालों में किसानों, शिक्षा, स्किल डेवलपेंट और हेल्थ के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर काम हुआ है. जब मोदी जी ने जन-धन खाते खुलवाए, तो कांग्रेस के दोनों भाई-बहनों ने कहा था- मोदीजी खाते खुलवा रहे, इससे क्या होगा? जिसकी जितनी बुद्धि होगी, वह उतना ही सोचेगा. मोदी सरकार ने कोविड के दौरान 20 करोड़ बहनों के खाते में 1500 रुपए पहुंचा दिए गए. 


     जनसभा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, जदयू के राष्ट्रीय संगठन महासचिव आरसीपी सिंह, औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह, गया के सांसद विजय कुमार मांझी, पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह, इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी सह पूर्व सीएम जीतनराम मांझी सहित क्षेत्र के तमाम प्रत्याशी और नेता मौजूद थे.


     इससे पहले रविवार की सुबह जेपी नड्डा पटना एयरपोर्ट पहुंचे. वहां से सीधे पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर आकर दर्शन किया. दर्शन के बाद कदमकुआं स्थित जेपी के आवास पहुंचे, जहां जेपी की जयंती कार्यक्रम में भी शामिल हुए.