फ्रांस: पैगंबर के बाद एर्दवान के कार्टून में ऐसा क्या कि भड़क उठा तुर्की

     फ्रांस की व्यंग्यात्मक पत्रिका शार्ली हेब्दो ने पैगंबर मोहम्मद का कार्टून फिर से प्रकाशित करने के बाद अब तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दवान का कैरिकेचर छापा है. इसे लेकर फ्रांस और तुर्की में तनाव और बढ़ गया है. तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दवान ने बुधवार को शार्ली हेब्डो में अपना कार्टून छापे जाने को लेकर कहा है कि ये बहुत ही घिनौना हमला है.


     फ्रांस की मैगजीन शार्ली हेब्दो में छपे कार्टून में एर्दवान को शराब पीते हुए और अंडरपैंट पहने हुए दिखाया गया है. इस कार्टून में एर्दवान को एक हिजाब पहने महिला की स्कर्ट उठाते दिखाया गया है. मैगजीन ने फ्रंट पेज पर एर्दवान के कार्टून को छापा और कैप्शन में लिखा कि एकांत में एर्दवान बेहद फनी हैं.



     तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा कि ऐसी मैगजीन के लिए उनके पास कोई शब्द नहीं हैं,  जिसने पहले ही पैगंबर मोहम्मद का कार्टून छापकर दुनिया भर के मुसलमानों को नाराज किया है. एर्दवान ने कहा, ऐसे बदमाशों के लिए मेरे पास कहने को कुछ नहीं है जो मेरे प्यारे पैगंबर का इस हद तक अपमान करते रहे हैं.




     एर्दवान ने कहा कि उन्होंने अब तक मैगजीन का कवर नहीं देखा है लेकिन उन्हें इस बारे में जानकारी दी गई है. एर्दवान ने कहा, मुझे अपने खिलाफ इस तरह के हमले को लेकर दुख और गुस्सा नहीं है बल्कि इस बात को लेकर नाराजगी है कि यही मीडिया हमारे दिलों में बसने वाले पैगंबर के खिलाफ अपनी बेवकूफी भरी हरकतें करती रही है. एर्दवान ने अपनी जस्टिस ऐंड डेवलपमेंट पार्टी के सदस्यों से ये बातें कहीं.