राष्ट्र में चौथी शक्ति के उद्भव की तैयारी कर रही राष्ट्रवादी विकास पार्टी - अजीत सिन्हा (राष्ट्रीय प्रवक्ता)

द्वारा - रवि आनंद (वरिष्ठ पत्रकार) पटना 


     बिहार चुनाव में गठबंधनों की ताना - बाना को दुरुस्त करने की कमोबेश सभी पार्टियां कर रही है और इसमें भाजपानीत एन. डी. ए., कॉंग्रेसनीत महागठबंधन, उपेंद्र कुशवाहा समर्थित तीसरा मोर्चा और अब राष्ट्रवादी विकास पार्टी समर्थित 'राष्ट्रवादी विकास मोर्चा' (RVM) जो कि संजय रघुवर जी के संयोजकत्व में गठित हो रही है जो कि लोकतांत्रिक जन शक्ति पार्टी और राष्ट्रवादी विकास पार्टी, बिहार प्रदेश के अध्यक्ष हैं और इस आशय की सूचना सेवानिवृत्त बिग्रेडियर अनिल कुमार श्रीवास्तव, संगठन महासचिव सह बिहार चुनाव प्रभारी, राष्ट्रवादी विकास पार्टी के द्वारा जारी पत्र के माध्यम से प्राप्त हुई है ऐसा कहना है राष्ट्रीय प्रवक्ता अजीत सिन्हा का l



     विदित हो कि राष्ट्रवादी विकास पार्टी बिहार के सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की मंशा रखती है, इसलिये पार्टी अपनी रणनीति के तहत चौथे मोर्चे के रूप "राष्ट्रवादी विकास मोर्चा" गठन  कर रही है, जिससे वोटों का ध्रुवीकरण हो और राष्ट्रवाद एवं विकासवाद में विश्वास रखने वाले लोगों का एकीकरण हो ताकि छद्म राष्ट्रवाद और विकासवाद की दंभ भरने वाले पार्टियों को समुचित जवाब दिया जा सके और बिहार की दशा को बदलने में 'राष्ट्रवादी विकास मोर्चा' कारगर साबित हो सके. ऐसा कहना है राष्ट्रवादी विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनूप जी श्रीवास्तव का l


     संजय रघुवर जो कि दलित चिंतक भी हैं और लोकनायक जय प्रकाश नारायण से लेकर हेमवती नंदन बहुगुणा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर राजनीति की एक लंबी पारी खेल चुके हैं और उनका अनुभव राष्ट्रवादी विकास मोर्चा को संगठित करने में अवश्य ही महत्वपूर्ण रोल निभाएगा और बिहार के चुनाव में जीत हासिल कर राज्य की बिगड़ी स्तिथि को सम्भालने में अवश्य ही मील का पत्थर साबित होगी ऐसा कहना है राष्ट्रीय अध्यक्षा, महिला प्रकोष्ठ श्रीमति किरण श्रीवास्तव का l


      संयोजक राष्ट्रवादी विकास मोर्चा संजय रघुवर यूं तो राजनीति के गलियारे में किसी परिचय के मोहताज नहीं फिर बिहार के चुनाव में राष्ट्र के चौथी शक्ति के उद्भव में कारगर होगी कि नहीं यह तो आने वाले समय और बिहार चुनाव के परिणाम पर ही निर्भर है जय हिंद।