द्वारा - मुकुट बिहारी वर्मा
आज रोडवेज़ बस यात्रियों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्हें अपनी यात्रा के दौरान टाइगर (नर + मादा) के अचानक दर्शन हुए. यह वाकिया है जयपुर - अलवर की यात्रा के दौरान सरिस्का के बंदीपुल पास दिखा. सरिस्का के यात्री मार्ग मे बस यात्रियों को लेकर अपने निर्धारित मार्ग से रवाना हुई. ज्योंही बस सरिस्का से निकल रही थी मार्ग में चालक को टाइगर बैठा हुआ दिखाई दिया. बताया गया कि यह बाघ ST 21 और बाघिन ST 9 थे. इनका साथ सरिस्का को कोई खुश-खबरी दे सकता है.
ड्राईवर ने भी उसके दर्शन को बस को अल्प अवधि के लिए रोक दिया, जिससे यात्री भी टाइगर को देख सकें. इतने में ही झाड़ियों के पीछे से टाइगर (मादा) भी निकल कर आई. कुछ देर तक मार्ग में रहने के कारण यात्रियों ने भरपूर दर्शन कर अपना मनोरंजन किया. कई यात्रियों ने अपने मोबाइल से उनके फोटो लिए तथा कुछ ने उनके वीडियो भी बनाये. टाइगर के सड़क मार्ग से हटने के बाद ही बस आगे के लिए प्रस्थान कर पाई. कुछ समय बाद वो भी जंगल में चले गए.