News from - RAVI ANAND (Senior Journalist) PATNA
सरकार की हर योजना आम लोगों तक पहुंच रही है- डॉ. संजय जायसवाल
पटना- भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने भाजपा के राष्टीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में बेतिया व चकिया (मोतिहारी) में चुनावी जन सभा को संबोधित किया और लोगों से एनडीए को जिताने की अपील की। बेतिया की सभा में डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि जहां एक तरफ भाजपा में अच्छे कार्यकर्ताओं की फौज है तो दूसरी तरफ ऐसे लोग हैं जिनका काम ही फुट डालने का है, ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरुरत है।
कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह अंग्रेजों की नीति बांटो और राज करो थी उसी तरह कांग्रेस की नीति भी बांटों और राज करो की है। बेतिया के विकास कार्यों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि बेतिया में मेडिकल कॉलेज बनवाने के लिए हमने बहुत कोशिश की थी पर राजद के स्वास्थ्य मंत्री ने पैसा लौटाने का काम किया था, लेकिन जिस दिन भाजपा का स्वास्थ्य मंत्री बना, उसी दिन से तस्वीर बदल गयी। बेतिया में 832 करोड़ की लागत से अस्पताल बनकर तैयार है। बेतिया में एयर कंडिशन ऑडोटोरियम बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने जिस तरह बेतिया में अस्पताल पहुंचाने का काम किया है उसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर गरीब के घर में सिलेंडर, राशन, बिजली पहुंचाने का काम किया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हर गरीब के घर सिलेंडर पहुंचाने का काम किया है, उज्जवला योजना के तहत अब गरीबों के किचन में भी सिलेंडर से खाना बनता है और बिजली पहुंचाकर उनके घरों को रौशन करने का काम केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार ने मिल कर किया है। कोरोना काल में छठ महीने तक मुफ्त राशन देकर एनडीए की सरकार ने आर्थिक रुप से कमजोर लोगों की काफी मदद की है। लालटेन की रौशनी में पढ़ाई करने वाले छात्र अब बिजली की रौशनी में पढ़ाई करने लगे हैं। हमने बिहार का विकास किया और बिहार की जनता इस बात को समझती और महसूस करती है।
डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि भाजपा जो कहती है वो कर के दिखाती है। एनडीए शासन आने के बाद बिहार की कानून व्यवस्था में काफी सुधार आया है। 2005 से से पहले के बिहार और 2005 के बाद के बिहार में फर्क साफ नजर आता है। हमने बिहार को आगे बढ़ाने का काम किया है और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी तरह के भ्रम में न पड़े, एनडीए सरकार की हर योजना आम जनता तक पहुंच रही है। उन्होंने बेतिया की जनता से एनडीए प्रत्याशी के समर्थन की अपील की।