सीएम योगी ने सफल अभ्यर्थियों को सौंपे सहायक अध्यापक भर्ती के नियुक्ति पत्र

उत्तर प्रदेश संवाददाता (राहुल वैश्य)

 

     उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती के पहले चरण में 31277 सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इसमें उन्होंने 5 सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र अपने हाथ से सरकारी निवास पर एक कार्यक्रम के दौरान सौंपे. वाकि नियुक्ति पत्र सभी जिलों में विडियो कॉन्फ्रेसिंग के बाद स्थानीय अधिकारियों द्वारा सफल अभ्यर्थियों को सौंपे गये।

 

(Photo - सहायक अध्यापक भर्ती के नियुक्ति पत्र मिलने के बाद खुशी जताते लखीमपुर-खीरी के सफल अभ्यर्थी)

 

     

     इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि प्रदेश के सभी प्राथमिक स्कूलों में 100 दिन के अंदर शुद्ध पानी भी उपलब्ध कराया जाएगा। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ने शनिवार को 'मिशन शक्ति' अभियान का शुभ आरंभ किया जिसके तहत उत्तर प्रदेश पुलिस में अब 20 प्रतिशत महिलाओं की भर्ती होगी ।


 

     बिहार विधान सभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा की स्टार प्रचारक लिस्ट में शामिल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 अक्टूबर से चुनावी अभियान की शुरुआत करेँगे। बिहार में उनका यह चुनावी अभियान 20 अक्टूबर से लेकर 28 अक्टूबर तक रहेगा। पहले दौरे में वह रोहतास, अरवल और कैमूर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेँगे ।


 

     कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सीएम योगी अदित्यनाथ ने 65 हजार आरटीपीसीआर टेस्ट प्रतिदिन कराने के निर्देश दिये हैं । प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2880 नये कोरोना संक्रमित केस मिले हैं प्रदेश में अब कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 452660 पहुँच चुका है जबकि कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए मरीजों का आंकड़ा 411611 पार कर चुका है ।प्रदेश में अभी भी एक्टिव मरीजों की संख्या 34420 बनी हुई है और कोरोना रिकवरी प्रतिशत बढ़कर 90.93 % हो चुका है ।