विधानसभा चुनाव में राष्ट्रवादी विकास पार्टी के प्रत्याशियों की संख्या अब हुई ग्यारह - अजीत सिन्हा (राष्ट्रीय प्रवक्ता)

     पटना (बिहार). प्रदेश अध्यक्ष, बिहार, राष्ट्रवादी विकास पार्टी संजय रघुवर द्वारा दी गई सूचना के अनुसार और महासचिव संगठन (भारत) सेवानिवृत्त बिग्रेडियर अनिल कुमार श्रीवास्तव के पुष्टिकरण  के पश्चात् अब बिहार विधानसभा के चुनाव में राष्ट्रवादी विकास पार्टी की ओर से कुल ग्यारह उम्मीदवार खड़े हो रहे हैं क्योंकि इसमें अब विधानसभा क्षेत्र संख्या 86 के केवटी विधानसभा से डॉ (प्रोफेसर) मधुरंजन प्रसाद का नाम खड़े होने वाले उम्मीदवारों की सूची में जुड़ गया है जो कि ट्रैक्टर छाप पर पार्टी की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं l



     विदित हो कि इससे पहले 10 खड़े होने वाले उम्मीदवारों की सूची पत्रकारों को उपलब्ध करायी गयी थी जिनमें 166 जमालपुर विधानसभा क्षेत्र से श्रीमती डॉली उर्फ श्वेता यादव डोली छाप पर , 230 गया (शहर) से. 


श्यामलेश नारायण त्रिकोण छाप पर , 235 रजौली (सुरक्षित).


नवादा जिला से विश्वनाथ तांती.


88 गायघाट से भोला यादव त्रिकोण छाप पर.


81 अलीनगर से मो. फराह आलम त्रिकोण छाप पर.


143 तेघडा से विजय पासवान त्रिकोण छाप पर.


147 बखरी (सुरक्षित) से राजेश सदा त्रिकोण छाप पर,


208 सासाराम से दीन दयाल कुशवाहा त्रिकोण छाप पर.


83 दरभंगा से पिंटू खान त्रिकोण छाप पर.


      और राजधानी पटना की प्रसिद्ध सीटों में से एक 183 कुम्हरार (पटना) से श्री अमित कुमार माचिस छाप पर अपनी उम्मीदवारी दर्ज कराकर अपनी जीत हेतु प्रयासरत हैं l



     राष्ट्रवादी विकास पार्टी के सभी राष्ट्रीय, राजकीय व जिले एवं प्रखण्ड के अधिकारियों व पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अपने प्रत्याशियों की जीत पर आशान्वित होते हुये अपने - अपने हृदय से शुभेच्छा व शुभकामनाएं प्रकट की हैl