उत्तर प्रदेश संवाददाता (राहुल वैश्य)
बुधवार को करवाचौथ को लेकर बाजारों में रौनक छाई रही। सुहागन महिलाओं ने जमकर खरीदारी की. इसके साथ ही हाथों पर मेहँदी लगाने वाले स्टॉल फुल नजर आए. पूजा समाग्री जगह-जगह दुकानों पर बिकती नजर आई। कोरोना संक्रमण को लेकर महिलाओं ने भी सोशल दूरी और मास्क लगाने का पालन किया।
(फोटो - मंगलवार को बरेली के बाजार में करवाचौथ की रौनक छाई रही)
बुधवार को उत्तर प्रदेश में 7 सीटों के लिए हुए उपचुनावों में 53.6% वोटिँग हुईं। सबसे ज्यादा नौगवां सादात विधानसभा सीट पर 61.5% वोटिंग हुई और और सबसे कम घाटमपुर विधानसभा सीट 49.4% वोटिंग हुई। 7 सीटों पर हुए इस चुनावों में 88 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई।
इधर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ बिहार के तीसरे चरण के चुनावी प्रचार के लिए बुद्धवार को बिहार में 4 चुनावी रैलियां करेँगे । मुख्य्मंत्री की ये रैलियां कटिहार, मधुबनी के बिस्फी, दरभंगा के केवती और सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर में आयोजित की जाएँगी।
मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया और कोरोना संक्रमण को लेकर अनलॉक चरण की समीक्षा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह बाजारों में आमजन को मास्क पहनना सुनिशिश्चित कराएँ और त्योहारोँ के मद्देनजर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बाज़ारों में प्रोटोकॉल का अनुशासन के साथ पालन कराएँ। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्रय केंद्रों पर पूरी सावधानी और पारदर्शिता के साथ ही धान की फसल की खरीदारी की जाये और किसानों को उनकी उपज का दाम 72 घंटे के अंदर अदा किया जाये।