News from - भूपेन्द्र औझा (भीलवाड़ा)
17 खनन क्षैत्र मे काग्रेंस से मीणा के सामने बिजौलिया भाजपा पूर्व प्रधान
काग्रेंस मे पैनल पर खिंचतान - प्रभारी की जयपुर से एका की मशक्कत जारी
भीलवाड़ा। जिला परिषद - पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव बाबत भाजपा उम्मीदवारों को प्रदेश चयन कोर कमेटी ने मंजूरी प्रदान कर दी है। एसटी महिला आरक्षित भीलवाड़ा जिला प्रमुख पद हेतु काग्रेस के प्रमुख दावेदार श्रीमती मीनाक्षी मीणा (17-वार्ड बिजौलिया, पूर्व प्रधान कैलाश मीणा के भाई नटवर मीणा की धर्मपत्नी) के मुकाबले के लिए भाजपा ने बिजौलिया पूर्व प्रधान नीता मेडतवाल को, पूर्व विधायक शिवजीराम मीणा की पुत्रवधू श्रीमती कविता मीणा जहाजपुर से. शाहपुरा एसटी आरक्षित वार्ड 28 मे भाजपा से श्रीमती सोहनी भील के सामने काग्रेंस के शाहपुरापंचायत समिति पूर्व सदस्य गोपाल भील की धर्मपत्नी पानी देवी भील.
बनेडा मे एसटी महिला आरक्षित 33 पर भाजपा मे एसटी मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष नारुभील की धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता भील, रायपुर में एसटी आरक्षित पर भाजपा एसटी मण्डल अध्यक्ष लहरु भील की धर्मपत्नी वृद्धि भील ओर हुरण्डा पंचायत समिति की निवतृमान प्रतिपक्ष नेता श्रीमती ममता भील के वार्ड 31 से प्रत्याशी घोषित होने की पूर्ण संभावना है। भाजपा द्वारा जिला- पंचायत समिति सदस्यों चुनाव मे करीब एक दर्जन वर्तमान - पूर्व मण्डल अध्यक्षो के भी चुनाव मैदान मे उम्मीदवार बनने के पुख्ता संकेत हैं.
वहीं काग्रेंस मे ब्लॉक एवम विधानसभा प्रत्याशी तथा आलानेताओ मे एका नहीं होने से आधी पंचायत समिति मे काग्रेंस प्रत्याशियों का पैनल तक पुरा तैयार हुआ। काग्रेंस मे मुश्किल यह है कि,नेता बैस काग्रेंस मे मौजूदा समय जिले में काग्रेंस का विधायक मात्र एक है ओर देहाती हल्के की पांच विधानसभा में पराजित काग्रेंस प्रत्याशी। ऊपर से सरपंच चुनाव के काफी पहले मुकम्मल होने तथा सरपंच दावेदारों द्वारा चुनाव में काफी धनराशि खर्च करने से पंचायत समिति- जिला परिषद उम्मीदवारों कोभी चुनाव में होने वाले बडे खर्च को अकेले व्यहन करने आफत सता रही हैं। इस नाते काग्रेंस मे कई जगह उम्मीदवारों का टोटा है।
काग्रेस जिला प्रभारी पूर्व विधायक गंगा सहाय का जयपुर से भीलवाड़ा आने का बीते दिन शुक्रवार का प्रोग्राम रद्द होगा। अब सहाय जयपुर से ही जिले में आलानेता से मोबाइल पर बात कर एका की मशक्कत कर रहे।