जम्मू और कश्मीर में पाकिस्तान की नापाक हरकतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अमन बरकरार रखने की तमाम कोशिशों के बाद भी पाकिस्तान घाटी में अशांति फैलैने का कोई न कोई तरीका निकाल ही लेता है। इसी सिलसिले में खबर के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास एक सुरंग मिली है। यह सुरंग करीब 30 से 40 मीटर लंबी है। यह सुरंग भारतीय सेना को मिली है। इसके मुहाने पर सीढ़ियां भी हैं। इसे रेत की बोरियों और लकड़ियों से छुपाया गया था। ऐसा माना जा रहा है कि नगरोटा में मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों ने इसी से घुसपैठ की होगी।
नगरोटा एनकाउंटर में मारे गए आतंकवादियों के पास से बरामद चीजों से उनके पाकिस्तान कनेक्शन का पता चला है। कहा रहा है कि आतंकी पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं से लगातार संपर्क में थे। एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों के पास से पाकिस्तान की एक कंपनी का डिजिटल मोबाइल रेडियो (डीएमआर) बरामद किया गया था।