उदयपुर कलेक्टर चेतन देवड़ा व जिला परिषद सीईओ डॉ. मंजू की पहल

     राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 3232 मरीज आए है और एक ही दिन में 18 लोगों की मौत हुई है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश में फिलहाल 24 हजार 116 एक्टिव मरीज है। गंभीर मरीजों को अस्पतालों में आईसीयू व ऑक्सीजन बैड नहीं मिल रहे है। परिजन एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल तक मरीजों को लेकर चक्कर काट रहे है। इससे संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। इसी बीच उदयपुर से पॉजिटिव खबर आई है। उदयपुर कलेक्टर चेतन देवड़ा ने मरीजों व परिजनों की सुविधा के लिए एक वेबसाइट तैयार करवाई है। वेबसाइट पर एक क्लिक से उदयपुर के सभी सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों की लोकेशन, आईसीयू व ऑक्सीजन बैड की उपलब्धता की ऑनलाइन जानकारी मिल जाएगी। अब जयपुर, जोधपुर, अलवर जैसे जिलों में भी ऐसी वेबसाइट व मोबाइल एप की जरूरत बताई जा रही है।

                          (Photo file - उदयपुर कलेक्टर चेतन देवड़ा & जिला परिषद सीईओ डॉ. मंजू)

वेबसाइट पर यह जानकारी मिलेगी : वेबसाइट पर सभी अस्पतालों की अधिकृत वेबसाइट के लिंक दिए है। जिसको क्लिक करने पर लास्ट अपडेशन तारीख, कोविड मरीज के लिए उपलब्ध कुल बेड, ऑक्यूपाइड (भरे बेड) व उपलब्ध बेड की जानकारी मिलेगी। इसके साथ ही ऑर्डिनरी बेड, ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, आईसीयू बेड, बेड पर उपलब्ध वेन्टिलेटर की जानकारी भी ले सकते है। अस्पताल का हेल्पडेस्क नंबर, प्रभारी अधिकारी व उनके मोबाइल नंबर भी दिखाए है। राजस्थान संपर्क पोर्टल के फोन नंबर 181, सभी अस्पताल की बेड उपलब्धता एक्ज़ाई रिपोर्ट, कोरोना में होम आईसोलेशन के लिए गाईडलाईन, प्राईवेट हॉस्पिटल के लिए सरकार से एप्रूव्ड रेड लिस्ट तथा कोविड के बाद के लक्षण और उनके प्रबंधन के बारे में गाईडलाईन दी गई है। वेबसाइट बनाने का काम जिला परिषद सीईओ डॉ. मंजू के निर्देशन में किया है।

     कलेक्टर चेतन देवड़ा ने बताया कि कोरोना मरीज व उसके परिजन संक्रमित होते ही सही अस्पताल का चयन कर सकें और ईलाज में बगैर देरी किएअस्पताल में पहुंच सके। कोरोना के इलाज की सुविधा से जुड़े जिले के सभी 14 अस्पताल का संपूर्ण डाटा संकलित किया गया है। वेबसाईट पर जिला मुख्यालय के ईएसआईसी राजकीय चिकित्सालय, सेटेलाईट हॉस्पीटल सेक्टर 6, गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल, पेसिफिक मेडिकल कॉलेज भीलों का बेदला, पेसिफिक इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, एआईआईएमएस बेडवास, पारस जेके हॉस्पीटल, जीबीएच अमेरिकन मधुबन, शर्मा मल्टीस्पेशिलिटी, चौधरी हॉस्पीटल, सनराइज हॉस्पीटल, अरावली हॉस्पीटल, कल्पना नर्सिंग होम व जेजे मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पीटल की जानकारी को शामिल किया गया है।