षष्ठी (छठी) पर्व खासकर उत्तर और पूर्वी भारत में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाताा है और अब यह तो राष्ट्र की सीमा लाँघकर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाने लगा है और वस्तुतः यह पर्व सन्तान के कल्याण हेतु महिलायें छठी माँ का स्मरण और पूजन कर डूबते व उगते सूर्य देव को अर्घ्य देती हैं जिससे प्राणी का उत्कर्ष जीवन में बना रहे और मानवीय सभ्यता फले-फूले।
जीवन में ऐसा देखने को मिलता है कि लोग डूबते अर्थात् निचले स्तर पर जाते लोगों को नमस्कार नहीं करते हैं लेकिन यह पर्व हमें अस्ताचल से सूर्योदय की ओर ले जाना सिखाता अर्थात् जो गिरता है वहीं उठता है अर्थात् जिनका अस्त होता है उनका ही उदय होता है. आजकल कुछ पुरुष भी व्रती के रूप में इस पर्व में अपनी सहभागिता निभाने लगे हैं और वैसे परिवार के सभी पुरुष इस पर्व के सफल प्रबंध में बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हैं l
इस महान पर्व पर ऐसी अभिव्यक्ति अजीत सिन्हा ने प्रकट की और स्वयं से जुड़े सभी संस्थाओं, संगठनों, पार्टी की ओर से सभी छठ व्रतियों सहित इस पर्व में आस्था रखने वाले सभी लोगों को हृदय से नमन करते हुये सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की है. राष्ट्रवादी विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनूप श्रीवास्तव, राष्ट्रीय अध्यक्षा (महिला प्रकोष्ठ) श्रीमती किरण श्रीवास्तव, राष्ट्रीय संगठन महासचिव सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर अनिल कुमार श्रीवास्तव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, महासचिव हरिशंकर श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सचिव राजकिशोर लाल श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष बिहार संजय रघुवर सहित सभी अधिकारियों - पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अपनी - अपनी बधाई और शुभकामनाएं देते हुए इस महान छठ पर्व में अपनी आस्था व्यक्त की l
सत्य सनातन रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद सक्सेना और अन्तर्राष्ट्रीय कायस्थ मिशन 2 करोड़ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र कर्ण, अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कर्ण, उपाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने भी इस महान छठ व्रत के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए राष्ट्र के सभी सनातन प्रेमियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें प्रदान की. निष्पक्ष मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश श्रीवास्तव ने भी राष्ट्र वासियों को हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं दी l जय हो छठी मैया, जय सूर्य देव