अब ऑनलाइन मिलेगी जयपुर में शादी समारोह की अनुमति

      जयपुर जिले में अब शादी समारोह की अनुमति लेने की प्रक्रिया अब ऑनलाइन हो गई है। कलेक्टर अंतरसिंह नेहरा ने कलेक्ट्रेट व एसडीएम दफ्तरों में भीड़भाड़ को देखते हुए अब अनुमति लेने का आवेदन ई-मेल करने व अनुमत ई-मेल पर ही जारी करने की सकारात्मक पहल की है। कलेक्टर ने जनता से विवाह समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग व सरकार की गाइडलाइन की पालना करने की अपील की है। अब आयोजक को प्रार्थना पत्र व दस्तावेज संबंधित एसडीएम को ई-मेल करने होंगे।

शादी समोराह में यह होना जरूरी : सरकार ने शादी समारोह के लिए 100 लोगों की मौजूदगी सीमित कर रखी है। इससे ज्यादा होने पर 25 हजार का जुर्माना होगा। मेहमानों के फेस मास्क लगा होना चाहिए। समारोह की वीडियोग्राफी हो। कलेक्टर भी वीडियोग्राफी करवा सकता है। सोशल डिस्टेंसिंग और ‘नो मास्क नो एन्ट्री‘ की सख्ती से पालना हो। प्रवेश व निकास गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग हो तथा एवं स्वच्छता के लिए हेन्डवॉश एवं सैनेटाइजर का इंतजाम जरूरी है।

विवाह समारोह की अनुमति के लिए जरूरी दस्तावेज:
आयोजक का प्रार्थना पत्र, नाम, पता, मोबाइल नंबर
विवाह स्थल का नाम व संबंधित पुलिस थाना
आयोजक (दुल्हा या दुल्हन के माता/पिता) का पहचान पत्र
दुल्हा व दुल्हन के आयु संबंधित दस्तावेज (यथा जन्म प्रमाण पत्र 10 वीं की मार्कशीट, पहचान पत्र/आधार कार्ड या अन्य), शादी का कार्ड

जयपुर एसडीएम के ई-मेल :
एसडीएम जयपुर – jaipursdm@gmail.com
एसडीएम सांगानेर – sdo2san@gmail.com
एसडीएम आमेर – sdo.jai.amr@gmail.com
एसडीएम बस्सी) – sdm.bassi057@gmail.com
एसडीएम चाकसू – sdo.jai.chk@gmail.com
एसडीएम चौमू – sdo.jai.gov@gmail.com
एसडीएम दूदू – sdmdudu100@gmail.com
एसडीएम जमवारामगढ़ – sdo.jai.jr@gmail.com
एसडीएम – कोटपूतली- sdo.jai.kot@gmail.com
एसडीएम फागी – sdo.jai.pha@gmail.com
एसडीएम सांभर – sdosmbr@gmail.com
एसडीएम शाहपुरा – sdo.jai.shp@gmail.com
एसडीएम विराटनगर – sdo.jai.vrt@gmail.com