कंगना रनौत ने अब बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन पर साधा निशाना

      बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अब बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन पर निशाना साधा है। पिछले दिनों शाकिब ने भारत आकर कोलकाता में काली पूजा में भाग लिया था। इस पर कुछ कट्टरपंथी बांग्लादेशियों ने उनके टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दे डाली थी। विवाद बढ़ा तो शाकिब ने माफी मांग ली। इसी माफी को लेकर कंगना ने कटाक्ष किया।


     कंगना ने ट्वीट में लिखा, क्यूँ डरते हो इतना मंदिरों से? कोई तो वजह होगी? यूँ ही कोई इतना नहीं घबराता, हम तो सारी उम्र मस्जिद में बिता दें फिर भी राम नाम कोई दिल से नहीं निकाल सकता. ख़ुद की इबादत पे भरोसा नहीं या अपना ही हिंदू अतीत तुम्हें मंदिरों से आकर्षित करता है? पूछो ख़ुद से….। 1
 चैनल के अनुसार शाकिब ने माफी मांगते हुए कहा, मैं केवल 2 मिनट के लिए पूजा पंडाल में गया था। मैंने उद्घाटन नहीं किया। मैंने केवल कैंडल जलाई। एक जागरूक मुसलमान होने के कारण मैं कभी ऐसी चीज नहीं कर सकता। हालांकि, वहां जाना भी मेरे लिए गलत था। यदि आपकी भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं माफी मांगता हूं। मुझे माफ कर दें।

                           Photo - कोलकाता में काली पूजा समारोह में शाकिब अल हसन (बाएं नीले कोट में)

     बांग्लादेश में शाकिब को फेसबुक लाइव पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। कट्टरपंथी युवक ने कहा था कि वो शाकिब के टुकड़े-टुकड़े कर देगा। विवाद ज्यादा बढ़ता, उससे पहले ही शाकिब ने सरेंडर कर दिया। वैसे बांग्लादेश के लिए यह कोई नई बात नहीं है। पिछले दिनों फ्रांस के खिलाफ सैकड़ों कट्टरपंथी बांग्लादेश की सड़कों पर उतर आए थे। हिंदू अल्पसंख्यकों पर यहां हमले होना आम बात है।