बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अब बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन पर निशाना साधा है। पिछले दिनों शाकिब ने भारत आकर कोलकाता में काली पूजा में भाग लिया था। इस पर कुछ कट्टरपंथी बांग्लादेशियों ने उनके टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दे डाली थी। विवाद बढ़ा तो शाकिब ने माफी मांग ली। इसी माफी को लेकर कंगना ने कटाक्ष किया।
बांग्लादेश में शाकिब को फेसबुक लाइव पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। कट्टरपंथी युवक ने कहा था कि वो शाकिब के टुकड़े-टुकड़े कर देगा। विवाद ज्यादा बढ़ता, उससे पहले ही शाकिब ने सरेंडर कर दिया। वैसे बांग्लादेश के लिए यह कोई नई बात नहीं है। पिछले दिनों फ्रांस के खिलाफ सैकड़ों कट्टरपंथी बांग्लादेश की सड़कों पर उतर आए थे। हिंदू अल्पसंख्यकों पर यहां हमले होना आम बात है।