देशभर में हर्ष-उत्साह से मनाई जा रही है दिवाली

     देशभर में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। दीपों के इस त्योहार पर लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी तो दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी बधाईयों का सिलसिला शुरू हो गया है। दिवाली के अवसर पर कोरोना काल में भी लोग खरीददारी करने के लिए बाजार पहुंचे हुए थे। राजधानी दिल्ली के कुछ बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिली। लोग सजावट के सामान, पूजा सामग्रियां, फल-फूल और मिठाई खरीदते हुए नजर आए। वहीं, घरों के आंगन में रंगबिरंगी रंगोली भी अपनी खूबसूरती बिखेरती नजर आई।



     मान्यता है कि दिवाली के दिन घर के मुख्य द्वार पर बनी रंगोली से मां लक्ष्मी जल्द प्रसन्न होती हैं और भक्तों की मनोकामना जल्द पूरी करती हैं। अगर आप भी आज के दिन मां लक्ष्मी को झट से प्रसन्न कर लेना चाहते हैं तो घर के मुख्य द्वार पर बनाएं रंगोली के ये खूबसूरत और आसान डिजाइन। रंगोली बनाने के लिए आप आटे, चावल के आटे, हल्दी, कुमकुम और रंग-बिरंगे फूलों का इस्तेमाल करके बहुत सुंदर रंगोली बना सकते हैं। 


     14 नवंबर को कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि है। दिवाली के दिन बहुत ही शुभ योग है। आज दिवाली सर्वार्थसिद्धि योग में मनाई जा रही है। दरअसल महालक्ष्मी का पूजन अमावस्या के प्रदोष काल में किया जाता है, इसलिए इस बार 14 नवंबर को दिवाली मनाई जा रही है।