JDU एवं BJP की संयुक्त सरकार में नैतिक मूल्यों का एवं नैसर्गिक अधिकारों का गंभीर रूप से उल्लंघन हुआ - संजय रघुवर

     राष्ट्रवादी विकास पार्टी (बिहार) के प्रदेश अध्यक्ष संजय रघुवर ने मांग की है कि 1994 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास ने 2 घंटे के लिए बिहार के शिक्षा मंत्री बने मेवालाल के बारे में जो बात कही है, उस पर जांच किए जाने की आवश्यकता है. क्योंकि नीतीश कुमार के द्वारा संरक्षित व्यक्ति हैं मेवालाल। इसलिए बिहार सरकार के पुलिस मकामा या अन्य एजेंसी जांच नहीं कर पाएगी। अतः न्याय पसंद जनता को इन सब सवालों पर एक व्यापक जन आंदोलन करना चाहिए। 


     Former Bihar Education Minister Mewalal Chaudhary set his wife Neeta ablaze. Neeta Chaudhary was an ex MLA  ! Chief Minister Nitish Kumar telephoned Munger SP  : " Mewalal is like my younger brother. No case should be registered  ! " The SP replied  : " Yes , sir. Jai Hind, sir   ! " 👆

     वास्तविकता यह है कि नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड एवं भारतीय जनता पार्टी की संयुक्त सरकार में नैतिक मूल्यों का एवं नैसर्गिक अधिकारों का गंभीर रूप से उल्लंघन हुआ है. मानवाधिकार आयोग महिला आयोग, अल्पसंख्यक आयोग, जितने आयोग हैं सभी हाथी के दांत दिखाई दे रहे हैं. अमिताभ कुमार दास चर्चित ईमानदार एवं कड़क आईपीएस अधिकारी के रूप में पहचान रखते हैं. अरवल जिले में रणवीर सेना के अपराधियों ने जिस प्रकार दलितों का नरसंहार किया था जिसमें अमिताभ कुमार दास जी ने नरसंहार से पीड़ित दलितों को न्याय दिलाने का साहसिक कदम उठाया था. 

     जिसके फलस्वरूप भाजपा जदयू सरकार बनने पर नाना प्रकार से इन्हें प्रताड़ित किया गया. मैं राष्ट्रवादी विशाल विकास पार्टी की ओर से तमाम क्रांतिकारी संगठनों से अपील करता हूं की अमिताभ कुमार दास ने मेवालाल के संदर्भ में उनकी पत्नी की रहस्यमई परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में जो प्रश्न खड़ा किया है उस पार जांच की मांग किया जाना चाहिए इसके लिए जन आंदोलन भी किया जाना चाहिए।