नकल कराने वाली गैंग का पर्दाफास
दो प्रकरणो मे तीन व्यक्तियो को किया गिरफ्तार
जयपुर। पुलिस मुख्यालय द्वारा कानि. की सीधी भर्ती का निष्पक्षता एवमं पारर्शिता निर्धारित कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये हुये थे. उन्ही दिशा निर्देशो के अनुक्रम मे कानि. भर्ती परीक्षा को लेकर केन्द्रो पर पुलिस मुख्यालय के निर्देशो की पालना हेतु जिला पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा द्वारा सेक्टर बनाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को नोडल अधिकारी बनाकर परीक्षा केन्द्रो पर मय टीम के नियक्त किये गये थे। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार गोविन्दगढ सर्किल के लिए भरत लाल मीणा (आर.पी.एस.) के नेतत्व मे गोविन्दगढ इलाके के 9 सेन्टरो के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था. जिसकी सहायतार्थ हेतु सह नोडल अधिकारी संदीप सारस्वत वृताधिकारी वृत गोविन्दगढ को नियुक्त किया गया था तथा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक ओबजरवर पुलिस निरिक्षक/उप निरिक्षक किये गये है।
परीक्षा केन्द्रो मे नकल नही हो इसके लिए पुलिस द्धारा मोबाईल पार्टी एवं नोडल अधिकारीयो द्वारा प्रत्येक परीक्षा केन्द्रो को समय-समय पर चैक किया जा रहा था. इसी क्रम मे दिनांक 08-11-2020 को नोडल अधिकारी भरतलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व टीम द्वारा ब्राईट मून पी.जी. कॉलेज को चैक करने पर राजेश कुमार राजोरीया पुत्र श्री प्रभुदयाल राजोरीया जाति राजोरीया उम्र 31 साल निवासी तत्पीलया, थाना रींगस, जिला सीकर एवं सहायक नोडल अधिकार संदीप सारस्वत वृताधिकारी वृत गोविन्दगढ व टीम द्वारा बधाला इन्टरनेशनल स्कूल को चैक करने पर विजय मीणा पुत्र श्री रिछपाल मीणा जाति मीणा उम्र 27 साल निवासी रोल्याणा, थाना नेछवा, जिला सीकर नकल करते हुये पकडे जाने पर विजय मीणा के विरूद्ध मुकदमा नम्बर 327/2020 धारा 4/6 राजस्थान अनुचित साधनो के प्रयोग द्वारा नकल करना 1992 व 420,120बी भादस. व राजेश कुमार के विरूद्ध मुकदमा नम्बर 328/2020 धारा 4/6 राजस्थान अनुचित साधनों द्वारा नकल करने पर प्रकरण दर्ज किये गये.
पुलिस कार्यवाही : पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार इस घटना क्रम के लिए अविलम्ब टीम का गठन कर परीक्षा केन्द्रो मे नकल कैसे हुयी, इस संबंध मे दोनो व्यक्तियो से गहनता से पुछताछ की. विजय मीणा के पुछताछ से सामने आया। इन्टरनेशनल स्कूल के ऑनर बी.एस. बधाला द्धारा अपने स्तर पर अभियार्थीयो को परीक्षा मे पास कराने हेतु अभियार्थीयो के परीजनो व अपने मिलने वाले के मार्फत रूपयो का लेनदेन किया जा रहा था. इस पर घटित टीम द्धारा तत्पर्ता दिखाते हुये स्कूल मालिक बजरंग सिंह बधाला को दस्तयाब कर, बाद पुछताछ मुकदमा हाजा में गिरफ्तार किया गया।
वारदात का तरीका : स्कल संचालक अभियार्थीयो के परीजन से सम्पर्क कर जिस कमरे मे अभियार्थी बैठता था, स्कूल मालिक द्वारा नकल कराने के लिए एक व्यक्ति को मामुर कर रखा था। परीक्षक को मालिक या उसके किसी सदस्य द्वारा कमरे से बाहर बुला लिया जाता था तथा सम्बन्धित अभियार्थी को प्रश्न उतर की कोडवर्ड मे उतर देता था।
कार्यवाही करना : गिरफ्तार शुदा मुल्जिमानो की पुछताछ से नकल कराने मे अन्य व्यक्तियो के नाम सामने आये है जिनकी दस्तयाबी के प्रयास व उनके छपने के स्थानो पर गठीत टीम द्वारा निरन्तर दबीस दी जा रही है एवं इस गिरोह मे कौन-कौन व्यक्ति शामिल है जिनके बारे मे जानकारी की जा रही है तथा और कितने अभियार्थीयो को कहां-कहां नकल करवायी गयी है इस संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है।
घटीत टीम के सदस्य :1. श्री भरत लाल मीणा अति.पुलिस अधीक्षक हाईवे यातायात जयपुर ग्रामीण ।
2. श्री संदीप सारस्वत वृताधिकारी वृत गोविन्दगढ जिला जयपुर
3. सुश्री शिप्रा राजावत आर.पी.एस. प्रो. पुलिस थाना गोविन्दगढ
4. श्री कस्तुर सिहं पु.नि. जयपुर ग्रामीण।
5. श्री रामकिशोर थानाधिकारी पुलिस थाना गोविन्दगढ
6. श्री नन्दलाल उ.नि. पुलिस थाना गोविन्दगढ
7. श्री मदन लाल है. काननि. 380 पुलिस थाना गोविन्दगढ
8. श्री सुभाष कुमार कानि. 751 पुलिस थाना गोविन्दगढ
9. श्री सुनील कानि. 1403पुलिस थाना गोविन्दगढ
10. श्री मुकेश कुमार कानि. 1641चालक पुलिस थाना गोविन्दगढ
पुलिस टीम को पुरस्कार :श्री शंकर दत्त शर्मा (I.P.S) पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण द्वारा पुलिस टीम द्वारा प्राप्त सफलता की प्रशंसा करते हुये प्रशंसा पत्र व नकद पुरस्कार की घोषणा की गई।