प्रधानमंत्री की रैलियों में उमड़ा जन-सैलाब एनडीए के प्रचंड बहुमत का प्रतीक - अनुराग ठाकुर

द्वारा - रवि आनंद (वरिष्ठ पत्रकार) पटना  


कांग्रेस-राजद के लोग सत्ता बिना तड़प रहे हैं


बिहार के लोगों को जंगलराज नहीं मंगल राज चाहिए


बिहार की जनता का भरोसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है


     पटना - मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने एनडीए की जीत का दावा करते हुए विपक्ष पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनाने का मन बना लिया है और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों में दिख रहा है। उनकी रैलियों में शामिल होने वाले लोगों में जोश, उमंग तथा उत्साह देखने को मिली है। बिहार की जनता खासकर मातृशक्ति, बुजुर्ग, युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर स्नेह, प्रेम और विश्वास व्यक्त किया है। जनता ने एनडीए गठबंधन को नीतीश के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए अपना आशीर्वाद दे दिया है। इन रैलियों में उमड़ा जनसैलाब बिहार में एक बार फिर एनडीए के प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनने की ओर इशारा कर रहा है।


     उन्होंने कहा कि शुरू में बिहार के लोगों को भ्रमित करने का काम किया गया कि हम आएंगे तो ये करेंगे, वो करेंगे जबकि उनकी छवि से बिल्कुल विपरीत है। जो छलावा या भ्रम फैलाने का प्रयास किया गया जो दिखाने का प्रयास किया गया वो इसके बिल्कुल विपरीत हैं। बिहार की जनता चाहती है कि डबल इंजन सरकार बने, डबल इंजन सरकार में बेहतर विकास हो, भयमुक्त बिहार विकासयुक्त हो, आत्मनिर्भर भारत के साथ-साथ आत्मनिर्भर बिहार बने, युवा महिलाओं बुजुर्ग की सरकार बने। नक्सलवाद और भ्रष्टाचार का सूपड़ा साफ हो।


(फाइल फोटो - अनुराग ठाकुर) 



     विपक्ष पर करारा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों के साथ जंगलराज, अपराध और भ्रष्टाचार जुड़ा है, बैनर-पोस्टर से अपने मां-बाप लालू और राबड़ी जी की फोटो हटाकर वे सोचते हैं कि जनता भूल जाएगी कि ये लोग अपराध और जंगलराज के लिए जाने जाते हैं परंतु ऐसा नहीं है तेजस्वी जितना मर्जी आईना साफ कर लें पर चेहरे पर लगे दाग नहीं जाएंगे। लोग आज भी उस समय को याद करते हैं जब इनके जंगलराज में उद्योग लगना तो दूर, उद्योग उजड़ने पर मजबूर हो गए थे, पलायन होता था। एक ओर ये लोग अपराध निर्भर बिहार देने वाले हैं तो दूसरी तरफ एनडीए आत्मनिर्भर बिहार देने की बात करता है। इनके साथ विनाश की बात आती है तो हमारे साथ विकास की बात आती है। इनका इतिहास कहता है कि ये रक्तरंजित राजनीति करने वाले, नक्सलवाद को बढ़ावा देने वाले, टुकड़े-टुकड़े गैंग को बढ़ावा देने वाले, माले को गले लगाने वाले जंगलराज के डबल युवराज हैं। एक सबूत मांगने वाली गैंग है तो दूसरे टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ समझौता करने वाले हैं। पुलवामा हमले पर जो सबूत गैंग, पाकिस्तान और पाकिस्तान समर्थक राजद और कांग्रेस का चेहरा बेनकाब हो गया है।


     अनुराग ठाकुर ने कहा कि जहां एक ओर ये अपराध निर्भर बिहार देने की बात करते हैं तो हम आत्मनिर्भर बिहार देने की बात करते हैं। ये विनाश की बात करते हैं हम विकास के लिए जाने जाते हैं, ये अलगाववाद के कारण जाने जाते हैं हम राष्ट्रवाद के कारण जाने जाते हैं, ये कुशासन के लिए जाने जाते हैं हम सुशासन के लिए जाने जाते हैं। एक ओर महागठबंधन है तो दूसरी ओर सुशासन और विकास के लिए जाना जाने वाला एनडीए गठबंधन है । जनता ने मन बनाया है हमे जंगलराज नहीं बल्कि नीतीश जी के नेतृत्व में मंगल राज चाहिए। बिहार का युवा जो पहली बार मतदान करने जा रहा है वो एक बार अपने माता-पिता से जंगलराज के बारे में जरूर पूछे कि क्या था जंगलराज ?कैसे अपहरण होते थे, कैसे अपराध की घटनाएं घटती थी , कैसे पलायन के लिए मजबूर किया जाता था ? उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते की आज की युवा पीढ़ी एक बार फिर से उसी जंगलराज को देखे। वो जंगलराज फिर से न आए इसलिए यहां की जनता बार-बार कह रही है कि हम जंगलराज के डबल युवराज को फिर से नहीं आने देंगे।


     अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जिसने आपदा के समय भी 80 करोड़ लोगों को अनाज देने का काम किया। मजदूरों को दी जाने वाली दिहाड़ी भरा दी गई है तथा अन्य विकास के कार्य हुए। यहीं कारण है कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास दर बढ़ी है। इसी कारण जीएसटी कलेक्शन में बढ़ोतरी हुई है। एक सवाल के जवाब में यूपीए और एनडीए की तुलना करते हुए उन्होंने बताया कि यूपीए के समय में 2009 से 2014 तक केंद्रीय करों के हिस्सेदारी में बिहार को मात्र एक लाख 36 हजार करोड़ मिला था जबकि एनडीए के शासनकाल में 2014 से 2019 तक 2 लाख 86 हजार करोड़ से ज्यादा दिए, केवल इसी साल 78 हजार 782 करोड़ रुपए दिए गए यानी पिछले 5 सालों में 4.5 लाख करोड़ रुपए बिहार को दिए गए। बिहार में आईआईएम, दो एम्स, दो सेंट्रल यूनिवर्सिटी, नर्सिंग कॉलेज से लेकर एनडीए ने एयरपोर्ट और पुल तक बनाने का काम किया है। पहले जो बिहार की विकास दर केवल 3.1 फीसदी थी वो अब बढ़कर 11.5 फीसदी हो गई है। प्रति व्यक्ति आय 8 हजार से 43 हजार हो गई है। पंजाब जैसे संपन्न राज्य में प्रति व्यक्ति कर्ज 85 हजार रुपए है, जबकि बिहार में सिर्फ 17 हजार है।


     कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि देश में जितने काम उन्होंने 50 सालों में नहीं किए उससे कहीं ज्यादा मोदी जी ने केवल 6 वर्षों में कर के दिखाया है चाहे वो एम्स बनाने की बात हो या आईआईएम बनाने की बात हो। 50 सालों के शासन में कांग्रेस ने आयुष्मान जैसी योजना के बारे में नहीं सोचा जबकि मोदी जी के प्रयासों से आज देश के 50 करोड़ लोगों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है। इस आपदा के समय 15 हजार करोड़ देकर स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत बनाने का काम किया। भारत में जहां कोरोना जांच के लिए पहले एक लैब नहीं थी आज 2800 से ज्यादा लैब हो गए हैं। पहले हमारे देश में एक पीपीई किट नहीं बनती थी आज पीपीई किट बनाने के मामले में विश्व में भारत का दूसरा स्थान है। कांग्रेस वाले केवल आरोप लगा सकते हैं विकास देखते ही छटपटाना शुरु कर देते हैं। बिना पानी के जैसे मछली तड़पती है वैसे ही कांग्रेस और राजद के सत्ता के बिना तड़प रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी संजय मयूख, प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल, संजय सिंह टाइगर, अजफर शम्सी व प्रदेश मीडिया प्रभारी अशोक भट्ट व पंकज सिंह मौजूद रहे।