राजस्थान रोड़वेज यात्रियों का आंकड़ा 4.23 लाख के पार

     राजस्थान राज्य में राजस्थान रोडवेज पर यात्रियों का भरोसा लगातार बना हुआ है। दिनांक 05 नवम्बर, 2020 कोरोना काल में एक दिन में 9.17 लाख किलोमीटर संचालित कर 4.23 लाख यात्रियों को सफर कराया जो एक दिन में सर्वाधिक है। रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेष्वर सिंह ने बताया कि  कोरोना काल में 3 जून, 2020 से राजस्थान रोडवेज की सेवायें लगातार चल रही हैं और 05 नवम्बर, 2020 को एक दिन में 9.17 लाख किलोमीटर संचालित कर 4.23 लाख यात्रियों को रोडवेज ने सेवाएं देकर 3.08 करोड़ रू0 का राजस्व अर्जित किया।


     भर्ती परीक्षाओं, धार्मिक स्थलों के लिये आने-जाने एवं दिपावली पर्व एवं सप्ताहंत के कारण यात्रियों की संख्या में काफी बढोतरी होने की संभावना है. जिसको देखते हुये मुख्य प्रबन्धकों को यात्री भार मिलने पर अतिरिक्त बस सेवाएं संचालित करने के लिये कहा गया है। सिंह ने बताया कि राजस्थान रोडवेज द्वारा कोरोना संक्रमण से मुक्त रखने के लिए थर्मल स्क्रीनिंग, बसों तथा बस स्टेण्डों का सेनेटाईजेशन एवं स्टाफ को सुरक्षा उपकरण लगातार देते रहने की कार्यवाही लगातार की जा रही है।  


     धार्मिक स्थानों तथा अन्तर्राज्यीय यात्रा के लिए बसें संचालित करने से रोड़वेज में राजस्व व यात्री भार में वृद्वि होने की सम्भावना है। यहां उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के प्रकोप के कारण आमजन को परिवहन साधन की कमी को देखते हुये कल ही स्वयं की सभी बसों का संचालन करने के  निर्देष अधिकारियों को प्रदान किये थे कि रोड़वेज की स्वयं की सभी बसों का संचालन कर राजस्थान के अलावा 11 राज्यों के लिये जिसमें हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, हिमाचाल, चंडीगढ, जम्मू कश्मीर, उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात एवं महाराष्ट्र के लिये बसें संचालित की जावेगी।