देश की सेवा में अपनी जान की बजी लगा देने वाले सैनिक के परिवार के साथ देश के ही असामाजिक तत्व जब घिनौनी हरकत करते हैं तब अपने ऊपर ही शर्मिंदा होने का मन करता है. ऐसा ही हुआ सेवारत सैनिक की पत्नी के साथ. गावं के दबंग द्वारा बार-बार दुष्कर्म की कोशिश की गई.
कई बार घटना की इसकी शिकायत की गई परन्तु थाने व चौकी के चक्कर लगाने के बावजूद भी कोई समाधान नहीं निकला। आज दिनांक 2 नवंबर 2020 को पूर्व सैनिकों का डेलिगेशन सेवारत सैनिक गांव नगला उठा लाली की पत्नी के संदर्भ में सीओ अछनेरा से मिला और सेवारत सैनिक की पत्नी ने अपनी आपबीती रो-रो कर बयान की.
सीओ साहब ने इस मामले को गंभीरता से लिया और कार्रवाई का भरोसा दिया। 1 महीने से सैनिक पत्नी पुलिस के चक्कर लगा रही थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. पत्नी का पति बॉर्डर पर तैनात है. पत्नी का कहना है कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मेरे साथ कुछ अनहोनी कर सकता है. इसकी जवाबदेही पुलिस की होगी। जिसकी एक तहरीर पीड़िता द्वारा आज सीओ अछनेरा को दी गई है.