उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बढ़ा वायु प्रदूषण
उत्तर प्रदेश संवाददाता (राहुल वैश्य)


     उत्तर प्रदेश के कई शहरों में इन दिनों वायु प्रदूषण काफी बढ़ चुका है । जानकार कह रहें हैं कि वायु में यह प्रदूषण आसपास के राज्यों में जल रही पराली से हो सकता है लेकिन कुछ खबरे ऐसी भी आ रही है कि उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर यहाँ के किसान भी पराली जला रहे हैं. अत: इस सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश पुलिस भी निगाह रखी हुई है. साथ ही जो किसान पराली जला रहा है उस पर पुलिस कार्यवाही भी कर रही है। इन दिनों उत्तर प्रदेश के कई शहरों के वातावरण में धुएं की भूरी चादर सी बिछ चुकी है जिससे आम जान जीवन प्रायः कष्टकारी हो रहा है। वृद्ध मरीज़ों को सांस लेने मे परेशानी बनी हुई है और युवा वर्ग भी छीकें और सिर दर्द की परेशानी महसूस कर रहा है।‌ उत्तर प्रदेश के कई शहरो में वायु प्रदूषण का एक्यूआई 400 का आकड़ा पार कर चुका है । इस एक्यूआई का आंकड़ा गाजियाबाद में 436 चल रहा है, नोएडा में 426 और लखनऊ के गोमती नगर में 316 बना हुआ है।

 

(Photo - गोरखपुर जनपद के विधुत परियोजना का वेब कॉन्फ्रेसिंग के द्वारा लोकार्पण करते उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ )


 

     रविवार को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने अपने सरकारी आवास लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा प्रदेश के गोरखपुर जनपद की विद्युत प्रणाली के सुदृढ़ीकरण हेतु  4 नई विद्युत परियोजनाओं की घोषणा के साथ लगभग  ₹216 करोड़ की लागत की विभिन्न विद्युत परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।   

   

      उपचुनावों का एग्जिट पोल : उत्तर प्रदेश में 3 नबंवर को 8 सीटों पर हुए उपचुनाव के एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी को बढ़त दिखाई दे रही है। एग्जिट पोल के नतीजों में 8 में से 5 सीटें बीजेपी को मिलती दिखाई दे रही हैं जबकि सामजवादी पार्टी को 2 से 3 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है।